Gardening Tips : इस पौधे को बनाएं घर की शान, इन आसान टिप्स से रहेगा हमेशा हरा-भरा और आकर्षक

Last Updated:October 11, 2025, 18:34 IST
Gardening Tips : एरिका पाम न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि हवा को भी शुद्ध करता है. लेकिन थोड़ी सी लापरवाही इसकी पत्तियों को पीला और सूखा बना देती है. अगर सही देखभाल की जाए तो यह पौधा लंबे समय तक ताजगी और हरियाली बनाए रख सकता है. जानिए इसे हरा-भरा रखने के आसान टिप्स.
एरिका पाम एक बेहद खूबसूरत इनडोर प्लांट है. जो घर की सुंदरता के साथ साथ वातावरण को भी शुद्ध करता है. यह पौधा हवा में मौजूद प्रदूषण को कम करने और ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में मदद करता है. लेकिन अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि उनके एरिका पाम की पत्तियां पीली पड़ने लगती है.और सूखने लगती है. दरअसल इसकी सही देखभाल न होने पर ऐसा होता है.
अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो यह पौधा लंबे समय तक हरा-भरा बना रह सकता है. एरिका पाम को हरा-भरा बनाने में कुछ खास टिप्स और सावधानियां रखने की जरूरत होती है. इसके लिए सबसे पहले पानी की मात्रा पर ध्यान देना चाहिए एरिका पाम को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती अगर पौधा घर के अंदर रखा है तो सप्ताह में एक या दो बार पानी देना पर्याप्त है.
वहीं अगर यह बाहर छायादार जगह पर है तो मिट्टी सूखने पर हर 2-3 दिन में पानी दें देना चाहिए इसके अलावा जल निकासी बनाए रखें गमले में पानी रुकने न दें अगर मिट्टी में जलभराव रहेगा तो पत्तियां पीली पड़ने लगेंगी और पौधा सड़ सकता है. साथ ही धूप का ध्यान सही रखे इस पौधे को सीधी धूप में न रखें इसे हल्की या आंशिक धूप वाली जगह पर लगाना बेहतर होता है. साथ ही मिट्टी का सही मिश्रण बनाएं.
पौधे के लिए मिट्टी तैयार करते समय 50 परसेंट सामान्य मिट्टी और 30 परसेंट कम्पोस्ट खाद 10 परसेंट रेत और 10 परसेंट कोकोपीट मिलाना चाहिए. इस पौधे को रोशनी और हवा जरूरी है. घर के अंदर पौधा रखें तो ऐसी जगह चुनें जहां सूरज की हल्की रोशनी और हवा दोनों आती हों पत्तियों की हरियाली के लिए 2 लीटर पानी में 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाकर स्प्रे करें.
इससे पत्तियां चमकदार और पौधा स्वस्थ रहेगा मिट्टी की गुड़ाई करें हर बीस से पच्चीस दिन में मिट्टी को थोड़ा खोदें ताकि जड़ों में हवा पहुंचती रहे इसमें नियमित खाद डालें और हर दो तीन महीने में गमले के ऊपर की एक दो इंच मिट्टी हटाकर गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डाले, महीने में एक बार इस्तेमाल की हुई चायपत्ती डाले इससे पौधे की ग्रोथ बढ़ती है.
सूखी पत्तियां हटाएं जब भी पत्ते या टहनी सूख जाएं तो उनको तुरंत काट दें. पौधा जब अच्छी तरह बढ़ रहा हो तो उसे बार-बार इधर-उधर न रखें यदि पत्तियों पर फंगस दिखे तो पेस्टीसाइड को एक लीटर पानी में मिलाकर हर तीसरे दिन छिड़काव करें इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने एरिका पाम को हमेशा हरा-भरा और आकर्षक रख सकते हैं.
First Published :
October 11, 2025, 18:34 IST
homerajasthan
एरिका पाम को हमेशा हरा-भरा रखने के आसान टिप्स, घर की शोभा बढ़ाएं