Amazon Fashion Wardrobe Refresh Sale From Today – अमेजन फैशन की वार्डरोब रिफ्रेश सेल आज से

9वां संस्करण
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के कारण लोगों की खरीदारी में आए वर्चुअल तरीके को देखते हुए अमेजन.इन ने फैशन की वर्चुअल वार्डरोब रिफ्रेश सेल पेश कर रहा है। अमेजन की फैशन सेल का 9वां संस्करण 19 जून से शुरू होगा और 23 जून तक चलेगा। इसमें वर्क फ्रॉम होम कैजुअल्स हो, एथलीजर वियर या ब्यूटी उत्पाद सेल में अपैरल, शूज, हैंडबैग्स, वॉचेज, ज्वैलरी, होम फर्निशिंग पर 70 प्रतिशत तक और ब्यूटी उत्पादों एवं लग्जरी ब्यूटी पर 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। उपभोक्ता इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं और सीजन के ट्रेंड्स में शामिल हो सकते हैं। सेल के दौरान उपभोक्ताओं को एसबीआई क्रेडिट काड्र्स और क्रेडिट ईएमआई के उपयोग पर अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं। यहां आपको ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक कई विकल्प मिलेंगे। वहीं अगर आप एम्बेलिश्ड स्लिंग बैग्स के शौकीन हैं तो इस सेल में आपको सुविधाजनक और स्टाइलिश बैग 60 प्रतिशत की छूट के साथ प्राप्त होंगे।