Mexico pilot refuses to take off over unpaid 5 month salary | Mexico airport high voltage drama | Mexico pilot salary issue video | Mexico airline bankrupcy | मैक्सिको पायलट ने प्लेन उड़ाने के किया मना | मैक्सिको पायलट की सैलरी

Last Updated:December 21, 2025, 03:19 IST
मेक्सिको सिटी के जुआरेज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान घंटों खड़ा रहा क्योंकि पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया था और खुद को कॉकपिट में लॉक कर लिया था. इस पायलट ने अनाउंस कर दिया था कि जब तक उसकी सैलरी नहीं दी जाएगी वो विमान नहीं उड़ाएगा. इस पूरे हाई-वोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पायलट अपनी मजबूरी बयां करता दिखाई दे रहा है.
पायलट ने बीच में रोक दी फ्लाइट
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको बेनिटो जुआरेज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर हाल ही में ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ, जिसे देखकर यात्री हैरान रह गए. कई लोग अपनी सेफ्टी के लिए घंटों के लिए परेशान रहे. ये सब हुआ पायलट के गुस्से की वजह से जो सैलरी वजह से परेशान था. कमर्शियल फ्लाइट के पायलट ने अपनी सैलरी न मिलने के विरोध में बगावत कर दी और खुद को कॉकपिट में कैद कर लिया. विमान में बैठे दर्जनों यात्री उस वक्त सन्न रह गए जब पायलट ने माइक पर सीधे ऐलान कर दिया कि ‘जब तक मेरा बकाया नहीं चुकाया जाता, यह विमान यहां से टस से मस नहीं होगा’.
5 महीने की सैलरी का ‘कॉकपिट ड्रामा’
पायलट के इस गुस्से की वजह वर्कप्लेस पर हो रही एक गड़बड़ी की वजह से था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पायलट एयरलाइन पर आरोप लगा रहा है कि पिछले 5 महीनों से उसकी सैलरी और यात्रा भत्तों का भुगतान नहीं किया है.
A captain from the Mexican airline MagniCharters kept today’s flight grounded at the Aeropuerto Internacional Benito Juárez CDMX due to the airline’s 5-month debt for per diem allowances.



