Sri Ganganagar Railway news: खाटूश्याम जाने के लिए श्रीगंगानगर-मदार मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें डिटेल

Last Updated:March 05, 2025, 11:37 IST
Sri Ganganagar Madar Mela Special Train News: उत्तर पश्चिम रेलवे खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल मेला ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन 7 मार्च 2025 को 15.35 बजे रवाना होकर अगले …और पढ़ें
श्रीगंगानगर-मदार (अजमेर) रेल सेवा
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर से खाटूश्यामजी के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी.ट्रेन 7 मार्च 2025 को 15:35 बजे रवाना होगी.ट्रेन में 10 द्वितीय शयनयान और 4 साधारण डिब्बे होंगे.
श्रीगंगानगर:– उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले-2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए, श्रीगंगानगर से स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है. बता दें, कि श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल ट्रेन शुरू होगी. इस ट्रेन से खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ होगा. चलिए जानते हैं, क्या रहेगा ट्रेन का रूट और टाइमिंग
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, कि गाड़ी संख्या 04719 श्रीगंगानगर-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेल सेवा श्रीगंगानगर से 7 मार्च 2025 को 15.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.40 बजे मदार पहुंचेगी. श्रीगंगानगर से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. यह ट्रेन इस रूट पर सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिडावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
7 मार्च से चलेगी ट्रेनइस रेल सेवा में 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण ऋेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे. रेल सेवा के माध्यम से श्री गंगानगर हनुमानगढ़ से खाटूश्यामजी जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. बता दें कि श्री खाटूश्यामजी में 28 फरवरी से बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला शुरू हुआ था. मुख्य मेला 11 मार्च को लगेगा. ऐसे में श्रीगंगानगर से भी हजारों श्याम भक्त खाटूश्यामजी पहुंचेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा दी गई है. वहीं इस ट्रेन में यात्रियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है. ट्रेन में कम किराया भी निर्धारित किया गया है. यह ट्रेन प्रतिदिन 7 मार्च से रेलवे स्टेशन से चलेगी.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 11:37 IST
homerajasthan
खाटूश्याम जाने के लिए श्रीगंगानगर-मदार मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें