CBSE Board: Compartment Exam From August 25 – सीबीएसई बोर्ड : कम्पार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त से

प्राइवेट और रेगुलर विद्यार्थी होंगे शामिल

जयपुर, 14 अगस्त
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10वीं और 12वीं के प्राइवेट और रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वींए 12वीं की परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी। सीबीएसई बोर्ड प्राइवेट और रेगुलर दोनों तरह के विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे।
यह विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
: सीबीएसई की आंतरिक मूल्यांकन पॉलिसी से जारी किए रिजल्ट से जो छात्र पास हो गए हैं और अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं वे इस परीक्षा में शामिल होंगे।
: 10वीं और 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन में जिन छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम अंक नहीं मिले यानी उनके रिजल्ट में एक या दो विषय में कम्पार्टमेंट है वे इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं।
: जिन छात्रों का रिजल्ट टैबुलेशन पॉलिसी के तहत तैयार नहीं किया जा सका है वे भी परीक्षा में बैठेंगे।
: जिन छात्रों ने परीक्षा 2021 में सभी 6 विषयों में भाग लिया था और रिजल्ट में पास है लेकिन मुख्य पांच विषय में किसी एक में पास नहीं हैं वे भी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
10वीं परीक्षा का टाइमटेबल
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- 25 अगस्त, 2021
इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटेरेचर- 27 अगस्त, 2021
सोशल साइंस- 31 अगस्त, 2021
हिंदी कोर्स ए और बी-2 सितंबर, 2021
होमसाइंस-3 सितंबर, 2021
साइंस- 4 सितंबर, 2021
कंप्यूटर एप्लीकेशन्स- 07 सितंबर, 2021
मैथ्स- 08 सितंबर, 2021
12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
इंग्लिश कोर-25 अगस्त, 2021
बिजनेस स्टडीज-26 अगस्त, 2021
पॉलिटिकल साइंस- 27 अगस्त, 2021
फिजिकल एजुकेशन- 28 अगस्त, 2021
अकाउंटेसी- 31 अगस्त, 2021
सोशोलॉजी- 02 सितंबर, 2021
केमिस्ट्री- 03 सितंबर, 2021
साइकोलॉजी- 04 सितंबर, 2021
बॉयोलॉजी- 06 सितंबर, 2021