National
प्रशांत किशोर ने कर दिया राजनीतिक पार्टी की लॉन्चिंग डेट का ऐलान, चुनाव में उतारेंगे इतने मुस्लिम उम्मीदवार – Prashant Kishor reveal party launching date says will contest all 243 seats in Bihar Assembly polls in 2025 fielding 75 Muslims check details

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक पार्टी की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है. पीके का कहना है कि महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर को उनकी पार्टी की लॉन्चिंग होगी. पूरे बिहार में दो साल राजनीतिक यात्रा करने के बाद अब वह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे.बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में भी वह 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. किशोर ने कहा कि वह 21 नेताओं की एक कमेटी भी बनाएंगे जो पार्टी के इन मामलों को देखेगी.
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 19:50 IST