Rajasthan
करौली में मावठ की झमाझम से खिले किसानों के चेहरे, गेहूं-सरसों को मिला जीवनदान, बंपर पैदावार की जगी उम्मीद – हिंदी

करौली में मावठ की झमाझम से खिले किसानों के चेहरे, गेहूं-सरसों को मिला जीवनदान
Karauli News: करौली जिले में हाल ही में हुई मावठ की झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं. जहां मानसून के दौरान हुई भारी बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचाया था, वहीं इस मावठ ने राहत दी है# गेहूं, सरसों और चना की फसलों के लिए यह सिंचाई के बराबर साबित हुई है. किसानों का कहना है कि मावठ से फसलों की ग्रोथ और पैदावार में सुधार होगा. जिले में सरसों की बुवाई 90,250 हेक्टेयर में सरसों और गेहूं की 40,000 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है.
homevideos
करौली में मावठ की झमाझम से खिले किसानों के चेहरे, गेहूं-सरसों को मिला जीवनदान




