Rajasthan
काल भैरव को करना है प्रसन्न, कालाष्टमी पर जरूर करें ये उपाय #local18 – हिंदी

June 19, 2024, 22:16 IST Rajasthan
हिन्दू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 28 जून को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी और 29 जून को दोपहर 02 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी.काल भैरव देव की पूजा निशाकाल में होती है. अतः 28 जून को कालाष्टमी मनाई जाएगी.साधक 28 जून को व्रत रख काल भैरव देव की पूजा-उपासना कर सकते हैं.