संयुक्ता और अनिरुद्ध श्रीकांत की शादी की खबरें, जानें पूरी जानकारी.

Last Updated:November 09, 2025, 16:21 IST
Bigg Boss Famed Actress Second Marriage: बिग बॉस में एंट्री से पहले कम लोग हीरोइन को जानते थे, लेकिन शो के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ. चर्चाएं हैं कि वह हीरोइन कथित तौर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी सीएसके के पूर्व खिलाड़ी से शादी करने की योजना बना रही है. क्या आपने उन्हें पहचाना?
नई दिल्ली: एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस तमिल’ के सीजन 4 में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था. उन्हें फैंस के बीच बड़ी पहचान मिली थी. इससे पहले, वे मॉडलिंग इंडस्ट्री में ध्यान दे रहे थे. हम हीरोइन संयुक्ता की बात कर रहे हैं.

संयुक्ता ने 2007 में ‘मिस चेन्नई’ का खिताब जीता था. बिग बॉस से मिली लोकप्रियता ने उन्हें सिनेमा में मशहूर बनने में मदद की. इसके बाद, संयुक्ता ने विजय की फिल्म ‘वारिसु’ में अभिनय किया.

संयुक्ता ने ‘कॉफी विद लव’, ‘तुगलक दरबार’ और ‘माई डियर भूतम’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने कार्तिक से शादी की है. उनका एक बेटा भी है. संयुक्ता के पति कार्तिक कुछ दिनों के लिए दुबई गए थे, लेकिन तब से वापस नहीं लौटे हैं. खबरें थीं कि दोनों ने तमाम दिक्कतों की वजह से तलाक ले लिया है.

एक्ट्रेस संयुक्ता इन दिनों अपने बेटे के साथ अकेली जिंदगी गुजार रही हैं. चर्चाएं हैं कि वे इन दिनों अपनी दूसरी शादी की तैयारी में जुटी हैं. खबर है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर अनिरुद्ध श्रीकांत से शादी करने वाली हैं.

एक्ट्रेस संयुक्ता ने इस खबर का खंडन नहीं किया. उन्होंने हाल में दिवाली के मौके पर अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी.

एक्ट्रेस संयुक्ता ने अफेयर के सवाल के जवाब में कहा, ‘सब कुछ इंटरनेट पर है. जो कुछ भी है, वो वहीं है.’ तमाम खबरें दावा कर रही हैं कि वह अनिरुद्ध श्रीकांत से शादी करने वाली हैं.

एक्ट्रेस संयुक्ता के कथित ब्वॉयफ्रेंड अनिरुद्ध, क्रिकेट के दिग्गज कृष्णमाचारी श्रीकांत के बेटे हैं. वे कुछ सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. (फोटो साभार: Instagram@samyuktha_shan)

एक्ट्रेस संयुक्ता के कथित ब्वॉयफ्रेंड अनिरुद्ध अब एक क्रिकेट कमेंटेटर हैं. उन्होंने 2012 में आरती वेंकटेश से शादी की थी. गौरतलब है कि कुछ साल पहले दोनों का तलाक हो गया था और वे अलग हो गए थे. (फोटो साभार: Instagram@samyuktha_shan)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 16:21 IST
homeentertainment
वो एक्ट्रेस, जिसकी ‘बिग बॉस’ से बदली किस्मत, IPL स्टार से दूसरी शादी को तैयार?



