Tech

government alert to DigiLocker users identify if you are using fake app hackes can steal personal sensitive info- कहीं आप भी तो नहीं यूज़ कर रहे हैं नकली DigiLocker ऐप, सरकार ने किया अलर्ट, ऐसे करें असली की पहचान

डिजिटल इंडिया के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल के साथ, हमारे पर्सनल दस्तावेज़ अब डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित रखे जाते हैं. DigiLocker एक ऐसी ही सरकारी पहल है, जो नागरिकों को उनके जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे Aadhaar कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और शैक्षिक प्रमाणपत्रों को डिजिटल रूप में स्टोर करने की सुविधा देती है. ये ऐप न सिर्फ दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखने में मदद करता है, बल्कि इन्हें कहीं भी और कभी भी एक्सेस करना आसान बनाता है. हालांकि, हाल ही में ऐप स्टोर पर कई नकली DigiLocker ऐप्स दिखाई दिए हैं, जो असली ऐप की तरह दिखकर यूज़र्स को धोखा दे रहे हैं.

इसलिए साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सरकार ने नया DigiLocker अलर्ट जारी किया है. डिजिटल इंडिया के ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) हैंडल से शेयर किए गए इस अलर्ट में नागरिकों को चेताया गया है कि वह सिर्फ ऑफिशियल DigiLocker ऐप ही डाउनलोड करें. हाल ही में ऐप स्टोर पर कई नकली ऐप्स देखे गए हैं, जो असली DigiLocker की तरह दिखकर लोगों को धोखा दे रहे हैं और उनके निजी डेटा को खतरे में डाल सकते हैं.

DigiLocker भारत सरकार की एक डिजिटल डॉक्यूमेंट वॉलेट सेवा है, जिसमें Aadhaar कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, शैक्षिक रिकॉर्ड और दूसरे महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रूप से रखे जाते हैं. ऐसे संवेदनशील दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए नकली ऐप्स का इस्तेमाल करना बहुत जोखिम भरा हो सकता है.

गलती से फेक ऐप डाउनलोड हो गई है तो क्या करें?सरकार ने यूज़र्स को सलाह दी है कि अगर उन्होंने गलती से कोई संदिग्ध ऐप डाउनलोड कर लिया है, तो तुरंत उसे डिलीट कर दें और सभी लिंक किए गए अकाउंट्स के पासवर्ड बदल दें.

असली DigiLocker ऐप सिर्फ National e-Governance Division (NeGD), Government of India ने बनाया है. आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.इन है. इसे डाउनलोड करना चाहिए.

अलर्ट में ये भी बताया गया है कि यूज़र्स सिर्फ सरकारी वेबसाइट्स के माध्यम से लिंक का इस्तेमाल करें और अनजान डेवलपर्स या थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से कोई ऐप न डाउनलोड करें. असली ऐप की पहचान करने में मदद के लिए सरकार ने इसके इंटरफेस की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें जारी किए गए दस्तावेज, Aadhaar इंटीग्रेशन और PAN वेरिफिकेशन, वाहन पंजीकरण, नेशनल हेल्थ ID और LIC पॉलिसी जैसी सुविधाओं की जानकारी दिखाई गई है.

साइबर फ्रॉड बढ़ने के कारण डिजिटल सतर्कता बेहद जरूरी है. यूज़र्स को हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सरकारी सेवाओं के ऐप्स केवल आधिकारिक स्रोत से ही डाउनलोड करें और किसी भी संदिग्ध ऐप को रिपोर्ट करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj