Rajasthan
पंडित के दही बड़े:VIPs से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक, सबके पसंदीदा,जानें रेसिपी

Jaipur News: जयपुर में कलकत्ता चाट भंडार की शुरुआत 1990 में हुई थी तक से लेकर अब तक यहां हजारों लोगों ने यहां के दही बड़ों का स्वाद चखा हैं, और सामान्य ही नहीं यहां VIP लोग दही भी दही बड़े का स्वाद लेने दूर-दूर से आते हैं.