Panchayat Election In Rajasthan – छह जिलों को मिलेंगे जिला प्रमुख और प्रधान

– छह जिले और उनकी 78 पंचायत समितियों में होंगे जिला परिषद् और प्रधान के चुनाव
– कांग्रेस-भाजपा दोनो ही दल जुटे जोड़-तोड़ में

अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर। प्रदेश के छह जिलों के जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम के बाद सोमवार को जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होगा। जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, सिरोही में जिला प्रमुख चुने जाएंगे, साथ ही इन जिलों की 78 पंचायत समितियों में प्रधान चुने जाएंगे।
निर्वाचन आयोग के अनुसार जिला प्रमुख और प्रधान के लिए छह जिलो में सोमवार सुबह दस बजे से 11 बजे तक नामांकन होंगे। इसके बाद सुबह 11.30 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। दोपहर एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पांच बजे बाद मतदान का परिणाम घोषित होगा। मंगलवार को इसी प्रक्रिया से उपजिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव होगा।
एक जिला परिषद् और 38 पंचायतों में जोड़-तोड़ शुरू , एेनवक्त पर होगी प्रत्याशी की घोषणा
प्रदेश के छह जिला परिषदें में से पांच में तो राजनीतिक दलों को पूर्ण बहुमत मिला है। इसी तरह 78 पंचायत समितियों में से 40 पंचायत समितियों में स्पष्ट बहुमत मिल है। 38 पंचायत समितियों में किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। भरतपुर जिला ऐसा है,जहां जिला परिषद् और जिले की बारह पंचायत समितियों में किसी भी दल को बहुमत नही मिला है। एेसे में यहां जोड़-तोड़ का खेल सबसे ज्यादा चल रहा है। कांग्रेस-भाजपा दोनो ही ज्यादा से ज्यादा जगह अपना बोर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। कुछ जगह राजनीतिक दलों को बहुमत होने के बावजूद दूसरा दल इस कोशिश में जुटा हुआ है कि क्रॉस वोटिंग से बोर्ड बनाया जाए। टिकट देने के बाद बगावत के डर से दोनो ही प्रमुख दल एेनवक्त पर ही जिला प्रमुख और प्रधान प्रत्याशी घोषित करेंगे। दोनो ही दलों ने बड़े स्तर पर बाड़ेबंदी कर रखी है। बाड़ेबंदी से ही प्रत्याशी को सीधे नामांकन के लिए ले जाया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस दोनो ने ही यह रणनीति बनाई है कि ज्यादा से ज्यादा जगह अपने उम्मीदवार खड़े किए जाएं, चाहे बहुमत हो या ना हो। दोनो ही दल एक-दूसरे को क्लीन स्वीप नहीं देना चाहते।