कौन है IPL का नया मिस्टर कंसिस्टेंट… जो 30 पारियों में सिर्फ 2 बार हुआ सिंगल डिजिट में आउट, पिता एथलीट, मां वॉलीबॉल चैंपियन

Last Updated:April 09, 2025, 21:46 IST
साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए. सुदर्शन इंडिया के लिए खेल चुके हैं.उनके पिता एथलीट हैं जबकि मां वॉलीबॉल चैंपियन हैं. सुदर्शन ने आईपी…और पढ़ें
साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में तीसरा अर्धशतक ठोका.
हाइलाइट्स
साई सुदर्शन ने IPL 2025 में तीसरी बार 50 प्लस स्कोर बनाया बाएं हाथ के ओपनर साई सुदर्शन ने 82 रन की पारी खेली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुदर्शन ने 8 चौके 3 छक्के जड़े
नई दिल्ली. साई सुदर्शन आईपीएल के नए मिस्टर कंसिस्टेंट बन गए हैं. सुदर्शन ने आईपीएल के इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा.वह मौजूदा आईपीएल में 200 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बैटर बन गए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 82 रन की पारी खेली. साई पिछली 9 पारियों में -65(39), 84*(49), 6(14), 103(51), 74(41), 63(41), 49(36), 5(9) और 82(53) रन की पारी खेल चुके हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 32 गेंदों पर अर्धशतक ठोका.बाएं हाथ के साई सुदर्शन ने ओपनिंग में उतरे और 5वें नंबर के विकेट के रूप में आउट हुए. वह आईपीएल के नए मिस्टर कंसिस्टेंट बनते जा रहे हैं. आईपीएल में विराट कोहली के मिस्टर कंसिस्टेंट का टैग अब सुदर्शन के नाम होता जा रहा है.
साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) इस आईपीएल की पांच पारियों में 273 रन बना चुके हैं. वह मौजूदा आईपीएल में 200 का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है. मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सुदर्शन निकोलस पूरन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. पूरन की 5 पारियों में 288 रन हैं जबकि सुदर्शन के 273 रन हैं. साई सुदर्शन आईपीएल की 30 पारियों में सिर्फ 2 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं .
साई सुदर्शन को आईपीएल में पहली बार 30 लाख रुपये में साइन किया गया था. उन्होंने 2022 में आईपीएल में पदार्पण किया था, लेकिन उन्होंने उस सीजन में सिर्फ पांच मैच खेले. अगर हम 2023 से बात करें तो सुदर्शन ने 25 पारियां खेली हैं और 150 से ऊपर की अविश्वसनीय औसत से 1124 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 143.5 है जो काफी अच्छा है. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लगातार पांच बार 50+ स्कोर बनाया है. इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में किसी विशेष मैदान पर लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले एबी डिविलियर्स ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की थी.
दिमाग से सारे पैदल हैं… वीरेंद्र सहवाग ने जाटों को लेकर दिया अजीब बयान, लोग बोले- ‘माफी मांगें वरना…’
22 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यूसाई सुदर्शन ने 22 साल की उम्र में इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.वह भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 400वें खिलाड़ी हैं. सुदर्शन के पैरेंट्स एथलीट रह चुके हैं. पिता साउथ एशियन गेम्स में हिस्सा ले चुके हैं वहीं मां उषा भारद्वाज तमिलनाडु की ओर से वॉलीबाल खेल चुकी हैं. सुदर्शन इतनी छोटी सी उम्र में अपनी तकनीक का लोहा मनवा चुके हैं. साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी.
गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 217 रन बनाएगुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया. गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर और एम शाहरूख खान ने 36-36 रन का योगदान दिया. राहुल तेवतिया 24 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स की ओर से महीश तीक्ष्णा और तुषार देशपांडे ने दो दो विकेट झटके.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 21:43 IST
homecricket
कौन है IPL का नया मिस्टर कंसिस्टेंट, जिसके मम्मी-पापा भी हैं एथलीट