Rajasthan
Rajasthan Jaipur Chinese attack on neck 2 Injured know matter | Rajasthan : जयपुर में चाइनीज अटैक. गर्दन पर वार से 2 लहूलुहान, जानें मामला

जयपुरPublished: Dec 24, 2023 02:47:10 pm
जयपुर में चाइनीज अटैक। दो लहूलुहान हुए। अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानें मामला क्या है।
SMS Hospital Jaipur
जयपुर में प्रतिबंधित या चाइनीज मांझे ने एक बार फिर शहर में कहर बरपा दिया। पतंगबाजी को दागदार करते हुए चाइनीज मांझे से जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित जयसिंह नगर में शनिवार को एक बाइक सवार का गला कट गया। गले से खून निकलता देख लोगों ने उसे एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल भेजा जहां उसका उपचार चल रहा है। इसी तरह जवाहर नगर में शुक्रवार को एक महिला की मांझे से गर्दन कट गई। पहले भी कई बार चाइनीज मांझे के उपयोग से दोपहिया वाहन चालकों के गला कटने की घटनाएं हो चुकी हैं। इस तरह का मांझा पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होता रहा है। बिजली के तारों से छूने पर करंट की आशंका बनी रहती है।