सिरोही में मात्र 10 रुपए में ये संस्था कराती है भरपेट भोजन, साधु संतों से नहीं लिया जाता यहां पैसा, जानें डिटेल

Last Updated:March 04, 2025, 09:07 IST
Sirohi News: आज हम आपको जिले की एक ऐसी संस्था के बारे में बताने वाले हैं, जो कई सालों से लोगों को मात्र 10 रुपये में और साधु संतों को निशुल्क भोजन करा रही है. तो चलिए जानते हैं इस संस्था के बारे मेंX
मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन की सेवा कर रही ये संस्था
हाइलाइट्स
साधु-संतों को निशुल्क भोजन इस संस्था द्वारा मिलता है.साईं बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट 30 साल से भोजन करवा रहा है.रोजाना 150-200 लोग 10 रुपए में भोजन करते हैं.
सिरोही:- आज हम आपको जिले में एक ऐसी संस्था के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 सालों से जरूरतमंदों को फ्री में भोजन करा रही है. इतना ही नहीं गरीब और जरूरतमंद के अलावा बाकी लोगों को भी यहां मात्र 10 रुपए में भरपेट खाना दिया जाता है. इस महंगाई के दौर में जहां 10 रुपए में पेट भरने के लिए कुछ नहीं मिलता, वहीं ये संस्था कई जरूरतमंदों को भरपेट खाना खिला रही है.
साईं बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट कराता है फ्री भोजनआपको बता दें, जिले के आबूरोड शहर में बीते 30 साल से साईं बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भरपेट भोजन करवाया जा रहा है. यहां शुरू से साधु-संतों को निशुल्क भोजन दिया जाता है, ताकि यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा ना जाए. शहर के बनास नदी रजवाड़ा पुल के पास संचालित धर्मशाला भवन में यह सेवा लंबे समय से निरंतर जारी है. शुरू में हर व्यक्ति को भोजन निशुल्क करवाया जाता था. बाद में ट्रस्ट ने सहयोग राशि के रूप में आमजन के लिए 10 रुपए और साधु संतों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की.
रोजाना 150 से 200 लोग करते हैं भोजनइस मंदिर और धर्मशाला के आसपास 3-4 प्राइवेट अस्पताल भी हैं. ऐसे में कई मरीज और उनके परिजन यहीं पर भोजन करते हैं. साईं बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल तंवर ने लोकल 18 को बताया कि पहले रेस्टोरेंट और ढाबों पर महंगा भोजन होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती थी. इसलिए उनके पिता डॉ. एसएल तंवर और ट्रस्ट की ओर से 30 साल पहले इस भोजन सेवा को शुरू किया गया था. यहां रोजाना 150 से 200 लोग खाना खाकर जाते हैं. जिसमें काफी साधु संत भी होते हैं. इस सेवा कार्य को 30 सालों से निरंतर जारी रखा गया है. आसपास के अस्पताल में परिजनों के इलाज के लिए आने वाले लोगों और शहर में मजदूरी के लिए आने वाले युवाओं को यह संस्था स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराती है.
खाने की क्वालिटी का रखा जाता है ख्यालट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल तंवर ने बताया, कि भोजनशाला में खाने की क्वालिटी का खास ध्यान रखा जाता है. सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और शाम का भोजन 6 बजे से रात 8 बजे तक दिया जाता है. इस सेवा कार्य में ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य का पूरा सहयोग रहता है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 09:07 IST
homerajasthan
सिरोही में 10 रुपए में संस्था कराती है भोजन, साधु संतों से नहीं लेती रुपया