Yashasvi Jaiswal’s New Record: यशस्वी जायसवाल ने खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Last Updated:November 15, 2025, 07:13 IST

भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जैसा धमाका किया था वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं कर पाए. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन वो सस्ते में आउट होकर चलते बने. कोलकाता टेस्ट मैच में भले ही यशस्वी ने छोटी पारी खेली लेकिन फिर भी रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा लिया.

यशस्वी जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 12 रन की पारी खेलते हुए एक खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी नहीं खेल सके और 27 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए. यशस्वी ने जल्दी आउट होने के बावजूद सचिन को पीछे छोड़ दिया.

यशस्वी अब 50 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन से आगे हैं. भारतीय ओपनर ने 50 पारियों में 2450 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 50 पारियों के बाद 2415 रन बनाए थे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर को 15921 रनों के साथ समाप्त किया.

गौतम गंभीर 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. भारतीय मुख्य कोच ने 50 पारियों के बाद 2692 रन बनाए थे. उनके बाद राहुल द्रविड़ का स्थान है, जिन्होंने 2540 रन बनाए थे. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 13288 रन बनाए. वह दो फॉर्मेट में 10000 से अधिक रन बनाने वाले दो भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 4154 रन बनाए.

ईडन गार्डन्स में पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त हो गया. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए थे जब स्टंप्स की घोषणा की गई. केएल राहुल 59 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि वॉशिंगटन सुंदर 38 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं. सुंदर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और पहले दिन पांच विकेट लिए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, टोनी डी ज़ोरज़ी, साइमन हार्मर और केशव महाराज को आउट किया. मोहम्मद सिराज ने दो बल्लेबाजों को आउट किया जबकि स्पिनरों ने केवल 3 विकेट लिए. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार स्पिनरों को शामिल किया है.
First Published :
November 15, 2025, 07:13 IST
homesports
यशस्वी जायसवाल क्या करके मानेंगे, सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ डाला



