गले में सूखेपन को कभी हल्के में न लें, कई गंभीर बीमारी के हो सकते हैं संकेत, अभी जान लें कारण

Last Updated:October 14, 2025, 18:36 IST
Mouth Dryness cause: मुंह या गले का सूखना बहुत गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. इसलिए यदि आपके मुंह में सूखापन है तो इसके कारण को जरूर जान लें.मुंह के सूखापन के कारण.
Mouth Dryness cause: मुंह का गीलापन रहना बहुत जरूरी है क्योंकि मुंह में जो लार होता है अंदर जाने वाले सभी सूक्ष्मजीवों का मार देता है. इससे इंफेक्शन वाली बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. इसलिए मुंह का ड्राई हो जाना बहुत खतरनाक होता है. कभी भी अगर गला सूखने लगे तो इसे कभी भी मामूली नहीं समझें क्योंकि इसके कई गंभीर संकेत हो सकते हैं. हालांकि गला ड्राई होने के कई कारण हैं लेकिन अगर गला ज्यादा सूख रहा है तो कुछ गंभीर बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
मुंह का सूखना मेडिकल टर्म में क्या
क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक मुंह के सूखने को मेडिकल टर्म में जेरोस्टोमिया (Xerostomia) कहा जाता है. इसमें मुंह में पर्याप्त लार नहीं बनती, जिससे मुंह सूखा महसूस होता है. आपके मुंह में मौजूद लार ग्रंथियां लार का उत्पादन करती हैं जो मुंह को नम और साफ़ रखने में मदद करती है. कभी-कभी मुंह का सूखना सामान्य है. आमतौर पर शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन होती है तो मुंह सूख सकता है लेकिन अगर लगातार या बार-बार गला या मुंह सूखा रहा तो इसका मतलब है कि किसी छिपी हुई समस्या का संकेत है.मुंह सूखने के कारण
कुछ दवाइयां
कुछ हेल्थ कंडीशन
रेडिएशन,थेरेपी, विशेषकर सिर और गर्दन के कैंसर के लिए
कीमोथेरेपी दवाएं
शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन)
मुंह से सांस लेना
मुंह सूखने वाली दवाएं
एंग्जाइटी और डिप्रेशन की दवा
एंटिकोलिनर्जिक दवाएं
एंटीहिस्टामिन, डीकंजेस्टेंट और कुछ दर्दनिवारक दवाएं
हाई (ब्लड प्रेशर) की कुछ दवाएं
पार्किंसन रोग के इलाज की दवाएं
इन बीमारियों में भी मुंह ड्राई हो सकता है
लार ग्रंथियों में पथरी (सियालोलिथियासिस)
लार ग्रंथियों में सूजन (सियालाडेनाइटिस)
डायबिटीजी की बीमारी
अल्ज़ाइमर रोग
स्ट्रोक
शोग्रेन सिंड्रोम
ये गंभीर बीमारी हो सकते हैं कारण
नसें डैमेज-कभी कभी नसें डैमेज होने के कारण भी मुंह में सूखापन आ जाता है. सिर या गर्दन के क्षेत्र में हुई चोट या सर्जरी जो तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचाती है, मुंह के सूखने (ड्राई माउथ) का कारण बन सकती है.
डायबिटीज- डायबिटीज की बीमारियों में भी मुंह सूख सकता है. क्योंकि इससे भी नसें डैमेज हो सकती है.स्ट्रोक-स्ट्रोक में दिमाग की नसें कमजोर हो जाती है या कभी-कभी नसें डेड हो जाती है जिसके कारण मुंह में भी सूखापन आ जाता है.मुंह में फंगल इंफेक्शन-मुंह में अगर फंगल इंफेक्शन है तो भी मुंह में लार बनना कम हो सकता है. इसमें मुंह का ड्राइनेस आम बात है.
अल्ज़ाइमर रोग-उम्र हो जाने के बाद कुछ लोग भूलने की बीमारी अल्जाइमर के शिकार हो जाते हैं. ऐसे लोगों में भी मुंह का ड्राइनेस हो जाता है.
एचआईवी-इसके अलावा शोग्रेन सिंड्रोम में भी मुंह में सूखापन आ जाता है. वहीं एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS) होने पर भी मुंह में ड्राईनेस रहता है.
मुंह सूखने के बाद दिक्कतें
मुंह सूखने पर कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. निगलने में परेशानी होती है, बोलने में परेशानी होती है, मुंह में छाले भी हो जाते हैं और पेट में जलन भी होती है. अगर पेट में लगातार जलन बनी रहती है और मुख शुष्क रहता है तो ये अल्सर के लक्षण हो सकते हैं. आयुर्वेद में मुंह के ड्राई होने की स्थिति से निपटने के लिए घरेलू उपाय बताए गए हैं, जो इन सभी लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करेंगे. शहद का सेवन मुख शुष्क की स्थिति में अच्छा रहता है. शहद में नमी और मिठास होती है, जो मुख के पीएच को बनाए रखती है और मुख कम चटकता है. मुख के शुष्क होने की स्थिति में ऑयल पुलिंग करना भी अच्छा रहेगा. इसके लिए नारियल तेल या बादाम तेल को एक चम्मच लेकर मुंह में घुमाएं और बाहर निकाल दें. इससे मुंह की शुष्कता भी कम होगी और ओरल हाइजीन भी बनी रहेगी. इसके अलावा गुनगुना पानी पीना भी अच्छा रहेगा. अगर पानी में धनिए के बीज मिला दिए जाएं तो शुष्कता में जल्दी आराम मिलेगा.
Lakshmi Narayan
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at . His role blends in-dep…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at . His role blends in-dep… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 18:36 IST
homelifestyle
गले में सूखेपन को कभी हल्के में न लें, कई गंभीर बीमारी के हो सकते हैं संकेत