बच्चों की ट्यूशन टीचर से बिजनेसमैन ने बनाए संबंध, फिर पत्नी के साथ किया मर्डर, पढ़ें Inside Story

अलवर, नीमराणा. अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए रखी टीचर ने कपड़ा कारोबारी की जिंदगी को बदल कर रख दिया. बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते कारोबारी और टीचर में अवैध संबंध बन गए. 29 साल की ट्यूशन टीचर ने अवैध संबंधों को सामाजिक मंजूरी दिलाने के लिए कारोबारी पर उससे शादी करने का दबाव बनाया. ट्यूशन टीचर ने कारोबारी को ब्लैकमेल करते हुए उससे 50 लाख रुपये भी मांगे और न देने पर बदनाम करने की धमकी दी. अवैध संबंध बनाने के बाद टीचर के इस तरह ब्लैकमेल करने पर कारोबारी ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान ही बना डाला. व्यवसायी ने अपनी पत्नी को विश्वास में लेकर दो नौकरों की मदद से ट्यूशन टीचर की हत्या कर दी. यह मामला अलवर के नीमराणा का है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती का गला दबाने की पुष्टि
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि नीमराणा के ततारपुर थाना इलाके में 16 मार्च को एक प्लास्टिक के बोरे में एक युवती की लाश मिली थी. युवती के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थी. केस की तह में जाने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो रिपोर्ट में आया कि युवती की मौत गला दबाने से हुई है. युवती की हत्या करने की पुष्टि होने पर थाना प्रभारी विजय चंदेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की.
सीसीटीवी फुटेज से हुई युवती की गाड़ी के नंबर की पहचान
पुलिस टीम ने अपनी जांच में महिला की पहचान प्रियंका बहल निवासी चांद मोहल्ला, गांधीनगर, नई दिल्ली के रूप में की. वह 14 मार्च को पैसे निकलवाने बैंक निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी थी. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी के नंबर की पहचान की. इसके आधार पर दिल्ली के आनंद विहार, गांधीनगर, करावल नगर और गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई.
कपड़ा कारोबारी की पत्नी और दो नौकर हत्या में शामिल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या करने के मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें दयानंद विहार कड़कड़डूमा आनंद विहार दिल्ली पूर्व निवासी व्यवसायी कपिल गुप्ता (39), उसकी पत्नी सुनैना गुप्ता (38), नौकर राजकिशोर यादव (24) निवासी फेस 6 गड्ढे वाली गली नसीब विहार, टोनिका सिटी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) और सचिन देवल (23) निवासी गली नंबर 17 शिव विहार करावल नगर, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है.
शादी करो या 50 लाख दो, नहीं मानी तो चलती गाड़ी में गला दबाकर मारा
गिरफ्तारी के बाद व्यवसायी कपिल ने पुलिस को बताया कि प्रियंका बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. इस दौरान प्रियंका और उसके अवैध संबंध बन गए. इसके बाद से ही वह शादी की जिद करने लगी. व्यापारी नहीं माना तो ब्लैकमेल करने लगी. पूछताछ में सामने आया है कि प्रियंका व्यापारी से 50 लाख रुपए मांग रही थी. इसके बाद हत्या की पूरी प्लानिंग की गई. 14 मार्च को व्यापारी ने प्रियंका को अपने नौकरों के साथ गाड़ी में बैंक से रुपए निकालने के लिए भेजा. चलती गाड़ी में प्रियंका का गला दबा दिया. लाश ठिकाने लगाने के लिए कपिल की पत्नी सुनैना को गाड़ी में बिठा लिया. दोपहर करीब 3 बजे गाड़ी दिल्ली से रवाना हुई. बहरोड़ होते हुए शाम को नीमराणा के इंदिरा बस्ती पुलिया पर पहुंची. यहां लाश फेंकने के बाद रात करीब 11:30 बजे वापस दिल्ली पहुंच गए.
आपके शहर से (अलवर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Alwar News