टेस्ट मैच में किसने फेंकीं सबसे अधिक नो-बॉल, लिस्ट में पाकिस्तान-श्रीलंका के महान बॉलर भी शामिल

नई दिल्ली. क्रिकेट के खेल में किसी गेंदबाज खासकर तेज गेंदबाज का ‘ओवर स्टेप’ करना आम बात है लेकिन किसी प्लेयर का ऐसा बार-बार करना किसी भी टीम के लिए परेशानी का सबब बनता है. कई बार अतिरिक्त गति हासिल करने की कोशिश में या फिर बॉलिंग की रिदम गड़बड़ाने पर तेज गेंदबाज नो-बॉल फेंकते हैं. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अब तक कई बॉलर किसी मैच में 30 या इससे अधिक नो-बॉल (इन गेंदों पर बने रन का मिलाकर) फेंक चुके हैं.
एक टेस्ट में सर्वाधिक नो-बॉल फेंकने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज बॉब विलिस के नाम पर हैं जिन्होंने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 34 नो-बॉल फेंकी थी.दूसरे शब्दों में कहें तो विलिस के कारण विपक्षी टीम को करीब छह अतिरिक्त ओवर (दो गेंद कम) खेलने के लिए मिले थे.किसी टेस्ट में सर्वाधिक नो-बॉल फेंकने वाले बॉलर्स की सूची में पाकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक दिग्गज तेज गेंदबाज का नाम शामिल है. पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम एक टेस्ट में 32 और श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चामिंडा वास 30 नो-बॉल फेंक चुके हैं.
विलिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था ‘अनचाहा’ रिकॉर्डइंग्लैंड की ओर से 1971 से 1984 के बीच 90 टेस्ट और 64 वनडे मैच खेले बॉब विलिस (स्वर्गीय) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 के एजबेस्ट टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 34 नो-बॉल फेंकी थीं. लंबे कद के विलिस (Bob Willis) ने 18 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की. विलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 325 विकेट (सर्वश्रेष्ठ 8/43) और वनडे इंटरनेशनल में 80 विकेट (सर्वश्रेष्ठ 4/11) लिए लेकिन नो-बॉल फेंकने के लिए भी वे बदनाम रहे. टेस्ट क्रिकेट में 941 नो-बॉल फेंकने वाले विलिस का इस फॉर्मेट का बॉलिंग औसत 25.20 का है. एजबेस्टन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 के लॉर्ड्स टेस्ट में भी विलिस 30 नो-बॉल फेंककर चर्चा में आए थे.
गुमनाम से बैटर के नाम है टेस्ट में आउट हुए बिना सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
इंडीज के पैटरसन ने पर्थ टेस्ट में फेंकी थीं 33 नो-बॉलएक टेस्ट में सबसे अधिक नो-बॉल फेंकने के मामले में विलिस के बाद वेस्टइंडीज के पैट्रिक पैटरसन (Patrick Patterson) का नाम आता है. मजबूत कद-काठी के कारण किसी बॉक्सर की तरह दिखने वाले पैटरसन लंबे रनअप से बॉलिंग करते थे, इस कारण वे अच्छी खासी गति हासिल करने में सफल होते थे. हालांकि इस कोशिश में पैटरसन कई बार दिशा भटक जाते थे और नो-बॉल भी फेंकते थे. दिसंबर 1988 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में उन्होंने 33 नो-बॉल फेंकी थी. 1986 से 1993 के बीच इंडीज के लिए 28 टेस्ट और 59 वनडे खेले पैटरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 93 और वनडे में 90 विकेट हासिल किए.
बाएं हाथ का खेल, बॉलर जिसने सर्वाधिक बार वनडे मैच की 1st गेंद पर लिया विकेट
जब वसीम अकरम ने फेंकीं 32 नो-बॉल
वसीम अकरम (1984 – 2003) की पहचान दुनिया के सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में है. अपनी गेंदों की गति और स्विंग से दुनिया के नामी बैटर्स के लिए सिरदर्द बने अकरम (Wasim Akram) ने 104 टेस्ट में 414 (सर्वश्रेष्ठ 7/119) और 356 वनडे में 502 विकेट (सर्वश्रेष्ठ 5/15) झटके लेकिन कई बार वे तेज गति से गेंद करने के प्रयास में ‘ओवर स्टेपिंग’ कर जाते थे. वर्ष 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में वसीम ने 32 नो-बॉल फेंककर इस खास क्लब में अपना नाम दर्ज कराया था.
लारा की 501 रन की पारी देखी और हनीफ की 499 की भी, इंग्लैंड से खेला क्रिकेट
सिर्फ दो टेस्ट खेले थॉम्पसन के नाम 31 नो-बॉल का रिकॉर्डवेस्टइंडीज के पैटरसन थॉम्पसन (1996-1997) का इंटरनेशनल करियर महज दो टेस्ट और दो वनडे तक सीमित रहा लेकिन एक टेस्ट में 31 नोबॉल फेंककर उन्होंने गलत कारणों से चर्चा बटोरी थी. थॉम्पसन (Patterson Thompson) ने 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट में यह 30 नोबॉल की थीं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 5 और वनडे में दो विकेट हासिल किए.
सिर्फ एक टेस्ट-एक वनडे खेला, न विकेट लिए न रन बनाए,गलत कारणों से चर्चा बटोरी
श्रीलंका के दो बॉलर फेंक चुके टेस्ट में 30-30 नो-बॉल
श्रीलंका के दो तेज गेंदबाज चंपक रामानायके (Champaka Ramanayake) और चामिंडा वास (Chaminda Vaas) के नाम भी एक टेस्ट में 30-30 नोबॉल फेंकने का अनवांछित रिकॉर्ड दर्ज है. रामानायके ने 1986 से 1995 के बीच श्रीलंका के लिए 18 टेस्ट और 62 वनडे खेले. टेस्ट में 44 और वनडे में 68 विकेट लेने वाले दाएं हाथ के इस बॉलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 के कोलंबो टेट में 30 नो-बॉल फेंकी थीं. दूसरी ओर चामिंडा वास ने पाकिस्तान के खिलाफ 2001-02 के लाहौर टेस्ट में 30 नो-बॉल फेंकी थीं. 1994 से 2009 तक श्रीलंका की ओर से खेले वास को श्रीलंका के सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. 111 टेस्ट में 355 (सर्वश्रेष्ठ 7/71) और 322 वनडे में 400 विकेट (सर्वश्रेष्ठ 8/19) उनके नाम पर हैं.
Tags: Number Game, Test cricket, Wasim Akram
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 15:43 IST