| Rajasthan News | Bikaner News |

Last Updated:December 06, 2025, 22:34 IST
Bikaner News : प्रशांत वेदम, विशाखापट्टनम निवासी, खाजूवाला बॉर्डर के पास संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. वह पहले भी पाकिस्तान जा चुका है. सेना और बीएसएफ उससे पूछताछ कर रही हैं.
ख़बरें फटाफट

विक्रम जागरवाल/बीकानेर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे खाजूवाला क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर सतर्कता का शानदार उदाहरण पेश किया है. सीमा के पास घूम रहे एक संदिग्ध युवक को सेना ने पकड़ लिया, जो कथित रूप से पाकिस्तान जाने की बात कर रहा था. घटना ने पूरे इलाके में हलचल बढ़ा दी है और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को पुलिस के हवाले किया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति पहले भी पाकिस्तान बॉर्डर पार कर चुका है और अब दोबारा उसी दिशा में बढ़ने की फिराक में था. उसके सीमा के इतने करीब पहुंचने और पाकिस्तान जाने की बात करने से सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है.
पुलिस के अनुसार, युवक का नाम प्रशांत वेदम है और वह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला है. उसके व्यवहार और गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए सेना ने उसे 17 केवाईडी के पास हिरासत में लिया. सीमा क्षेत्र में उसकी मौजूदगी और उसके बयानों ने पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है. अब पुलिस और बीएसएफ मिलकर उससे पूछताछ कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पाकिस्तान क्यों जाना चाहता था, किन लोगों के संपर्क में था और उसकी मंशा क्या थी.
पहले भी पाकिस्तान जा चुका है प्रशांत वेदमपूरे मामले को और गंभीर बनाती है वह जानकारी जिसमें पुलिस ने खुलासा किया है कि प्रशांत वेदम पहली बार संदिग्ध गतिविधि में नहीं पकड़ा गया है. थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि यह व्यक्ति पहले 15 अप्रैल 2017 को पाकिस्तान बॉर्डर पार कर चुका था. इसके बाद लगभग चार साल तक पाकिस्तान में रहने के बाद वह 2021 में अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत लौटा था. अधिकारियों के अनुसार, अब आशंका जताई जा रही है कि वह दोबारा पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा था और इसी कोशिश में उसे 17 केवाईडी के पास पकड़ लिया गया. सुरक्षा एजेंसियां युवक से लगातार पूछताछ कर रही हैं ताकि यह समझा जा सके कि उसकी इस हरकत के पीछे क्या मकसद था. क्या यह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है, किसी संगठन का दबाव है, या कोई बड़ा नेटवर्क इसमें शामिल है- इन सभी कोणों से जांच की जा रही है.
खाजूवाला बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसीघटना के बाद खाजूवाला और आसपास के बॉर्डर एरिया में सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और सख्ती बढ़ा दी है. सेना और बीएसएफ की टीमें पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में अक्सर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका को लेकर सतर्कता बढ़ाई जाती रहती है, लेकिन किसी व्यक्ति का बार-बार पाकिस्तान की ओर जाना और सीमा के नजदीक पकड़ा जाना सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि 2017 से 2021 के बीच वह पाकिस्तान में किन परिस्थितियों में रहा और अब दोबारा वहां क्यों जाना चाहता था. सुरक्षा एजेंसियां उसके मोबाइल, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और संपर्कों की गहन जांच कर रही हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 06, 2025, 22:34 IST
homerajasthan
पाकिस्तान जाने की बात कर रहा था युवक, जांच में निकला 2017 का चौंकाने वाला राज!



