Indians will spend more on online gaming than on films by 2025 | 2025 तक फिल्मों के बजाय Online gaming पर ज्यादा धन और समय खर्च करेंगे Indians
जयपुरPublished: May 10, 2023 10:45:43 pm
फिक्की-ईवाई की रिपोर्ट : कोरोना के बाद फिल्मों की कमाई 62 फीसदी घटी
Online gaming
नई दिल्ली. देश में 2025 तक फिल्मों के मुकाबले लोग ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) पर ज्यादा धन और समय खर्च करेंगे। फिक्की-ईवाई मीडिया एंड एंटरटेनमेंंट (एम एंड ई) सेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की कमाई 2025 तक फिल्मों के मुकाबले ज्यादा होने के आसार हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म एंटरटेनमेंट सेक्टर की कोविड महामारी से पहले 2019 में कमाई 19,100 करोड़ रुपए थी, जो ऑनलाइन गेमिंग की कमाई (6,500 करोड़ रुपए) का करीब तीन गुना थी। महामारी के बाद फिल्मों की कमाई 62 फीसदी घट गई। इस सेक्टर की कमाई 2023 में महामारी से पहले वाले स्तर पर पहुंचने के आसार हैं। ऑनलाइन गेमिंग उद्योग लगातार बढ़ रहा है। इस साल इसकी कमाई 16,700 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। यह 2025 में 23,100 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है, जो फिल्मों की उस साल की अनुमानित कमाई 22,800 करोड़ रुपए से ज्यादा है।