Entertainment
'सर एक शॉट लें, माधुरी दीक्षित के हीरो के सामने हाथ जोड़े खड़ा था प्रोड्यूसर

जहां एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने में सालों लग जाते हैं लेकिन इंडस्ट्री में एक्टर्स की वो धाक नहीं बन पाती जिसका उन्हें इंतजार रहता है. वहीं माधुरी दीक्षित संग ब्लॉकबस्टर दे चुका एक ऐसा भी एक्टर हैं जिनके सामन खुद प्रोड्यूसर भी एक शॉट के लिए हाथ जोड़े खड़े रहते हैं. जानें कौन हैं वो सुपरस्टार?