Rajasthan
Both parties hope to win with core votes | दोनों पार्टियों को कोर वोट से जीत की आस, इस बार हर सीट पर कड़ा मुकाबला

जयपुरPublished: Nov 21, 2023 01:17:18 am
– बड़े नेताओं की रैलियों से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास
– विभिन्न समाजों के नेताओं को लाकर प्रत्याशी बना रहे माहौल
मतदान में भले ही चार दिन शेष हैं, लेकिन अब तक राजधानी की एक भी सीट ऐसी नहीं है कि जिस पर प्रमुख दल जीत के प्रति आश्वस्त हों। कहीं नए प्रत्याशी के उतारे जाने से समीकरण मुफीद नहीं बैठ रहे तो कहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का गणित ही बिगाड़ दिया। कई सीटों पर तो भितरघात का भी डर बना हुआ है। यही वजह है कि राजधानी की हर सीट पर दिलचस्प मुकाबला है। ऐसे में पार्टी प्रत्याशियों को कोर वोट से ही सहारा है। मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़े नेताओं को बुलाया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न समाजों के नेताओं को लाकर माहौल बनाने की कोशिश हो रही है।