Entertainment

साल 2025 के टॉप 7 गाने, जिन पर जमकर थिरके लोग, हर डांस फ्लोर की जान बन गया ब्लॉकबस्टर मूवी का 1 सॉन्ग

Last Updated:December 26, 2025, 09:57 IST

Top 7 Songs Of 2025: इस साल ‘फस्ला’ गाने में अक्षय खन्ना का बेपरवाह अंदाज और ‘उई अम्मा’ की जबरदस्त बीट्स ने युवाओं को अपना दीवाना बना लिया है. ये वो ट्रैक हैं, जिन्हें बजते ही माहौल एकदम सेट हो जाता है और पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. चाहे वो पुराने क्लासिक्स का नया तड़का हो या एकदम फ्रेश म्यूजिक, इन गानों ने साबित कर दिया कि असली एंटरटेनमेंट वही है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर दे. आइए नजर डालते हैं इस साल के उन टॉप 7 गानों पर जो इस बार हर पार्टी की पहली पसंद रहे.fa9la song, 2025 most popular songs, most popular bollywood songs of 2025, uyi amma, nasha, ghafoor song, साल 2025 के पॉपुलर गाने, पॉपुलर बॉलीवुड गाने 2025, तमन्ना भाटिया, राशा थडानी गाना

नई दिल्ली. इस साल शादियों का सीजन हो या क्लब पार्टीज, कुछ गानों ने ऐसा जादू चलाया कि लोग खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए. ‘फस्ला’ (Fa9la) से लेकर ‘उई अम्मा’ जैसे गानों ने न केवल चार्टबस्टर्स में अपनी जगह बनाई, बल्कि हर डांस फ्लोर की जान बन गए. सोशल मीडिया पर इन गानों के हुक स्टेप्स ने ऐसी धूम मचाई कि इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब तक, हर तरफ बस इन्हीं का शोर रहा. यहां पर देखिए टॉप 7 गानों की लिस्ट.

fa9la song, 2025 most popular songs, most popular bollywood songs of 2025, uyi amma, nasha, ghafoor song, साल 2025 के पॉपुलर गाने, पॉपुलर बॉलीवुड गाने 2025, तमन्ना भाटिया, राशा थडानी गाना

फस्ला: शुरुआत करते हैं हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ के ‘फस्ला’ गाने से. अक्षय खन्ना ने इस अरबी रैप स्टाइल गाने में कूल और बेफिक्र डांस किया, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह गाना पार्टी में वाइब सेट करने के लिए परफेक्ट है. बहरीन के रैपर और हिप-हॉप आर्टिस्ट फ्लिपराची ने इस गाने को गाया है, अरबी हिप-हॉप ट्रैक है. इस गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

fa9la song, 2025 most popular songs, most popular bollywood songs of 2025, uyi amma, nasha, ghafoor song, साल 2025 के पॉपुलर गाने, पॉपुलर बॉलीवुड गाने 2025, तमन्ना भाटिया, राशा थडानी गाना

गफूर: आर्यन खान का डेब्यू प्रोजेक्ट ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ‘गफूर’ गाना सुपर पॉपुलर हुआ. शिल्पा राव और उज्ज्वल गुप्ता की दमदार आवाज और शाश्वत सचदेव का एनर्जेटिक म्यूजिक और तमन्ना भाटिया के स्टाइलिश डांस मूव्स ने इसे सीजन का शानदार पार्टी ट्रैक बना दिया. गाने की हर बीट में एनर्जी है, जो क्लब्स और रील्स पर छाया रहा.

Add as Preferred Source on Google

fa9la song, 2025 most popular songs, most popular bollywood songs of 2025, uyi amma, nasha, ghafoor song, साल 2025 के पॉपुलर गाने, पॉपुलर बॉलीवुड गाने 2025, तमन्ना भाटिया, राशा थडानी गाना

लाल परी: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ से ‘लाल परी’ साल के सबसे एनर्जेटिक और मजेदार गाने में से एक रहा. गायक यो यो हनी सिंह, सिमर कौर ने इसे गाया, जबकि यो यो हनी सिंह ने ही कंपोज किया है. एक्टर्स की एनर्जी और ग्रूवी स्टेप्स ने इसे पार्टी स्टार्टर बना दिया.

fa9la song, 2025 most popular songs, most popular bollywood songs of 2025, uyi amma, nasha, ghafoor song, साल 2025 के पॉपुलर गाने, पॉपुलर बॉलीवुड गाने 2025, तमन्ना भाटिया, राशा थडानी गाना

बिजुरिया: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से ‘बिजुरिया’ गाने ने सबको थिरकाया. तनिष्क बागची ने रवि पवार की ओरिजिनल धुन को रीक्रिएट किया, सोनू निगम, अशीश कौर, तनिष्क बागची और रवि पवार ने इसे आवाज दी. डांस और कैची हुक से भरा यह ट्रैक पुरानी यादों को ताजा करता है. वरुण और जाह्नवी पर फिल्माया गया, यह वेडिंग्स और क्लब्स का फेवरेट बना.

fa9la song, 2025 most popular songs, most popular bollywood songs of 2025, uyi amma, nasha, ghafoor song, साल 2025 के पॉपुलर गाने, पॉपुलर बॉलीवुड गाने 2025, तमन्ना भाटिया, राशा थडानी गाना

उई अम्मा: फिल्म ‘आजाद’ का ‘उई अम्मा’ सरप्राइज पार्टी एंथम रहा. सिंगर मधुबंती बागची की दमदार आवाज, अमित त्रिवेदी का संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स ने गाने में जान डाल दी. राशा थडानी और अमान देवगन की स्क्रीन प्रेजेंस ने इसे और भी शानदार बना दिया. ‘आजाद’ फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही लेकिन यह गाना सफल रहा.

fa9la song, 2025 most popular songs, most popular bollywood songs of 2025, uyi amma, nasha, ghafoor song, साल 2025 के पॉपुलर गाने, पॉपुलर बॉलीवुड गाने 2025, तमन्ना भाटिया, राशा थडानी गाना

आवां जावां: ऋतिक रोशन और कियारा अडवाणी की ‘वॉर 2’ से ‘आवां जावां’ गाने ने रोमांटिक पार्टी सॉन्ग की लिस्ट में जगह बनाया. अरिजीत सिंह और निकिता गांधी की आवाज, प्रीतम के म्यूजिक और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स के साथ ऋतिक-कियारा की केमिस्ट्री और रोमांस से भरा यह गाना खूब पसंद किया गया.

fa9la song, 2025 most popular songs, most popular bollywood songs of 2025, uyi amma, nasha, ghafoor song, साल 2025 के पॉपुलर गाने, पॉपुलर बॉलीवुड गाने 2025, तमन्ना भाटिया, राशा थडानी गाना

नशा: अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ का गाना ‘नशा’ साल का शानदार आइटम सॉन्ग रहा. जैस्मिन संदलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमोंतो मुखर्जी के आवाज और म्यूजिक के साथ तमन्ना भाटिया की बोल्ड मूव्स ने इसे क्लब और बैचलर पार्टी का फेवरेट बना दिया. गाने के बोल जानी ने लिखे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 26, 2025, 09:57 IST

homeentertainment

2025 के टॉप 7 गाने, जिन पर जमकर थिरके लोग, हर डांस फ्लोर की जान बना 1 सॉन्ग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj