‘8 दिसंबर को मिलेगा न्याय’, जुबिन गर्ग की मौत पर CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, विरोधियों पर साधा निशाना

Last Updated:November 11, 2025, 20:00 IST
Zubeen Garg Death Case: जुबिन गर्ग की मौत की जांच रिपोर्ट 8 दिसंबर को पेश होगी, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने न्याय का भरोसा दिलाया. पायरेसी पर सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
जांच रिपोर्ट 8 दिसंबर को दाखिल की जाएगी.
नई दिल्ली: असम के मशहूर सिंगर और एक्टर जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था. अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार 11 नवंबर को बताया कि जुबिन गर्ग की मौत से जुड़ी जांच रिपोर्ट 8 दिसंबर को दाखिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के जरिये सच जनता के सामने आएगा.
मुख्यमंत्री सरमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘असम के कल्चरल आइकन जुबिन गर्ग को 8 दिसंबर को न्याय मिलेगा. एसआईटी इस दिन चार्जशीट रिपोर्ट जमा करेगी, जिसमें जुबिन गर्ग और उनकी मौत से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे.’ सीएम ने उन लोगों को भी सीधे चुनौती दी, जिन्होंने एसआईटी की क्षमता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को सबको यह समझ में आ जाएगा कि जो कहा जाता है, उसे पूरा किया जाता है.
पायरेसी के खिलाफ लिया एक्शनअसम सरकार ने इससे पहले पुलिस को निर्देश दिया है कि जो लोग पायरेसी के जरिए ‘रोई रोई बिनाले’ फिल्म को ऑनलाइन अपलोड और डाउनलोड कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रोई रोई बिनाले’ जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म थी. यह फिल्म 31 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी, लेकिन इसे बिना अनुमति के ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. इस पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया और जनता से अपील की कि इस तरह की एक्टिविटी में शामिल न हों. अगर किसी को पायरेसी की जानकारी हो, तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करे.
जुबिन गर्ग की मौत से सदमे में फैंसजुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्विमिंग के दौरान स्कूबा डाइविंग करते वक्त मौत हो गई थी. उनकी मौत की जांच एसआईटी और सीआईडी मिलकर कर रही है. जुबिन गर्ग के गाने और अभिनय हमेशा लोगों के दिलों में एक खास जगह रखते हैं. उनके निधन ने न केवल उनके परिवार और करीबी दोस्तों को बल्कि पूरे असम और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचाया.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 11, 2025, 20:00 IST
homeentertainment
‘8 दिसंबर को मिलेगा न्याय’, जुबिन गर्ग की मौत पर CM हिमंत बिस्वा सरमा का बयान



