A shocking track of transactions has been detected in the Co-operative Bank. | Rajasthan News : सहकारी बैंक में लेन-देन का चौंकाने वाला ट्रैक, संविदाकर्मियों से एमडी के परिवार के खातों में जमा हुए लाखों रुपए

जयपुरPublished: Jan 29, 2024 08:50:11 am
सहकारी बैंक में लेन-देन का चौंकाने वाला ट्रैक पकड़ में आया है। जालोर में सहकारी बैंक के दो संविदाकर्मियों के कई खातों में जो रकम जमा हुई, उसे बैंक कर्मचारियों ने जयपुर में एक ही परिवार के खातों में ट्रांसफर कर दिया। ये खाते सीसीबी (केन्द्रीय सहकारी बैंक) जालोर के तत्कालीन एमडी के परिवार के हैं।
ओमप्रकाश शर्मा
सहकारी बैंक में लेन-देन का चौंकाने वाला ट्रैक पकड़ में आया है। जालोर में सहकारी बैंक के दो संविदाकर्मियों के कई खातों में जो रकम जमा हुई, उसे बैंक कर्मचारियों ने जयपुर में एक ही परिवार के खातों में ट्रांसफर कर दिया। ये खाते सीसीबी (केन्द्रीय सहकारी बैंक) जालोर के तत्कालीन एमडी के परिवार के हैं। इनके अलावा कुछ रकम जयपुर के ज्वैलरों के खातों में भी पहुंची है। अभी तक चालीस लाख रुपए से अधिक की एंट्री सामने आ चुकी है। अन्य खातों की पड़ताल होना बाकी है। एमडी के तबादले के बाद सामने आई लाखों की इस एंट्री की जानकारी सहकारी बैंक की ओर से ही अपेक्स बैंक के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी भेजी गई है।