ind vs eng 1st test england playing xi announced for the first test against india in hyderabad | IND vs ENG: सिर्फ एक पेसर और स्पिनरों की भरमार, पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान

नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2024 02:52:36 pm
IND vs ENG 1st Test: भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम की इस प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को जगह दी गई है तो स्पिनरों की भरमार है।
England Playing 11 Against India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट से एक दिन पहले ही इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की ये प्लेइंग इलेवन काफी चौंकाने वाली है। इंग्लिश टीम की इस प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को जगह दी गई है, वहीं स्पिनरों की भरमार है। इतना ही नहीं बेन स्टोक्स ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना है। वहीं, टॉम हाटर्ली को डेब्यू का मौका दिया गया है।