National
श्रीदेवी की मौत गुत्थी अभी भी है अनसुझी, क्या उस एक नंबर की वजह से हुई थी मृत्यु? क्या कहता है अंक ज्योतिष?

03

श्रीदेवी ने 1970 की फिल्म ‘मां नन्ना निर्दोशी’ से तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा था. 1978 में आई फिल्म ‘सिक्सटीन इयर्स ओल्ड’ से उन्हें अटूट क्रेज मिला. इसके बाद श्रीदेवी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिल्मों की एक सीरीज बनाई. कार्तिका दीपम, वेतागाडु, प्रेमाभिषेकम, आखरी प्रभुपाद, जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी… उन्होंने ऐसी दीवानगी हासिल की है जो तेलुगु में हिट पर हिट देने वाले स्टार हीरो से कम नहीं है.


