The beauty of mother-daughter relationship seen in drama ‘Meri Maa’ | नाटक ‘मेरी मां’ में दिखी मां-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती

जयपुरPublished: Jul 24, 2023 12:03:24 am
-रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में हुआ मंचन, नृत्यांगना और संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा थीं मुख्य अतिथि
नाटक ‘मेरी मां’ में दिखी मां-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती
जयपुर। राजस्थानी लोक कलाओं और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार शाम रवीन्द्र मंच पर राजस्थान की संस्कृति और परम्पराओं पर आधारित संगीतमय नाटक ‘मेरी मां’ का मंचन किया गया। नाटक में राजस्थानी संस्कृति, संगीत, लोक कलाकारों और लोक कलाओं के समक्ष खड़ी चुनौतियों को मां-बेटी के रिश्तों के इर्द-गिर्द बुना गया था। नाटक में दिखाया गया कि अमरीका में पली-बढ़ी संगीता अपनी मां मैना गुर्जरी को ढूंढने राजस्थान आती है। यहां वह अपने बापू से मिलती है और उसे पता चलता है कि उसकी मां एक बहुत बड़ी लोक कलाकार थीं। अपनी मां को खोजते-खोजते वह अपनी मां के पैतृक गांव पहुंच जाती है। यहां उसे पता चलता है कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसकी गायकी और संगीत आज भी राजस्थान के धोरों में जीवित है।