Best Rose Varieties for Winter Home Garden.

Last Updated:October 27, 2025, 08:36 IST
Best Rose Varieties: सर्दी का मौसम गुलाब उगाने के लिए सबसे उपयुक्त है. डेज़र्ट रोज़, इंग्लिश रोज़, हाइब्रिड टी रोज़, मिनिएचर और क्लाइम्बिंग रोज़ जैसी किस्में आपके घर के गार्डन को महका सकती हैं. हल्की धूप और थोड़ी देखभाल से ये पौधे पूरे सीजन में खिलते रहते हैं और आपके घर की शोभा बढ़ाते हैं.
सर्दी की दस्तक के साथ ही मौसम में एक अलग ताजगी घुलने लगी है. ठंडी हवा और गुलाबी सुबहें अब किचन गार्डन लवर के लिए गोल्डन टाइम लेकर आई हैं. अगर आप अपने घर के किचन गार्डन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहते हैं, तो इस मौसम में गुलाब का पौधा सबसे बेहतरीन विकल्प है. गुलाब न केवल बगीचे की शोभा बढ़ाता है, बल्कि इसकी खुशबू घर के माहौल को भी सुगंधित कर देती है.

इस सीजन में गुलाब की कई ऐसी किस्में हैं, जिन्हें घर की बालकनी, टैरेस या छोटे गमलों में भी आसानी से लगाया जा सकता है. इनमें हाइब्रिड टी रोज, फ्लोरिबुंडा, मिनीएचर रोज और इंग्लिश रोज़ जैसी वैराइटीज़ खासतौर पर पसन्द की जाती हैं. ये किस्में कम जगह में भी खूब खिलती हैं और ठंड के मौसम में लंबे समय तक फूल देती हैं.

हाइब्रिड टी रोज़ बड़े आकार के फूलों और शानदार खुशबू के लिए जानी जाती है. इसके फूल गुलाबी, लाल, पीले और सफेद रंगों में आते हैं, जो किसी भी गार्डन की रौनक बढ़ा देते हैं. यह पौधा रोज़ाना धूप चाहता है, इसलिए इसे ऐसी जगह लगाएँ जहाँ कम से कम 5 से 6 घंटे धूप मिले.

फ्लोरिबुंडा गुलाब लगातार खिलने वाली प्रजाति है. इसमें एक डंडी पर कई छोटे-छोटे फूल खिलते हैं, जिससे पौधा घना और आकर्षक दिखता है. यह वैराइटी कम देखभाल में भी लंबे समय तक फूल देती है और ठंडी जलवायु में बेहतर पनपती है.

मिनीएचर रोज़ उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो छोटे गमलों या बालकनी गार्डन में गुलाब लगाना चाहते हैं. ये छोटे कद के होते हैं लेकिन फूल उतने ही मनमोहक होते हैं. इनकी देखभाल आसान है बस हल्की धूप, समय पर पानी और मिट्टी में खाद मिलाते रहें.

इंग्लिश रोज़ यानी डेविड ऑस्टिन रोज़ अपने गहरे रंग और तेज़ खुशबू के लिए जानी जाती है. यह पौधा ठंडे वातावरण में बेहतरीन तरीके से पनपता है. इसकी खास बात यह है कि ये बार-बार फूल देती है, जिससे पूरा सीजन आपका गार्डन महकता रहता है. महीने में एक बार ऑर्गेनिक खाद या गोबर की खाद डालें और पौधे को कीटों से बचाने के लिए नीम के घोल का छिड़काव करें. थोड़ी सी देखभाल और सही मौसम के साथ आपका किचन गार्डन गुलाबों की खुशबू से महक उठेगा.
First Published :
October 27, 2025, 08:34 IST
homerajasthan
Gardening Tips: सर्दियों में किचन में लगाएं ये 5 बेस्ट गुलाब की वैरायटी…



