Sports
India beat south Africa by 8 wickets in 1st ODI Sai Sudharsan and Shreyas Iyer half century | RSA vs IND: आवेश और अर्शदीप के कहर के बाद सुदर्शन और अय्यर का अर्धशतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

नई दिल्लीPublished: Dec 17, 2023 06:07:32 pm
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 117 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। जिसे भारत ने दो विकेट खोकर 16.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए।
South Africa vs India 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फॉर्म को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने जीत हासिल की। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।