दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जंग, हेल्थ अपडेट और रिकवरी की कहानी

Last Updated:November 21, 2025, 08:16 IST
दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस का काफी समय से कैंसर का इलाज चल रहा है. दीपिका कक्कड़ कैंसर ट्रीटमेंट के बीच फैंस के साथ सारी अपडेट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि वो इस बीमारी से लड़ते-लड़ते थक गई हैं और बीच-बीच में वो टूट जाती हैं. एक्ट्रेस को भावुक देखकर फैंस काफी परेशान हैं और उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जता रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की.
नई दिल्ली. ‘ससुराल सिमर का’ से दर्शकों के दिलों में बसने वाली सबकी प्यारी सिमर इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जूझ रहीं और वो काफी समय से इसका इलाज करा रही हैं. एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट जारी है और इन सबके बीच वो समय-समय पर फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनका ट्रीटमेंट जारी है और वो रिकवर कर रही हैं, लेकिन इन सबके बीच में कई ऐसे मौके भी होते हैं जब वो हारकर टूट जाती हैं.
एक्ट्रेस खुलकर फैंस से अपनी दिल की बात करने के लिए जानी जाती हैं. वो कहती हैं कि कई बार वो ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स से थक जाती हैं और परेशान होकर रोने लग जाती हैं. उनके दिल में डर सा बैठ गया है. दीपिका बताती हैं, ‘ऐसा नहीं है कि मैं हर समय निराश महसूस करती हूं. कुछ दिन मैं वास्तव में खुश और आशावादी महसूस करती हूं. कुछ दिन मुझे लगता है कि सब कुछ बिल्कुल ठीक है, और इतनी बड़ी समस्या के बावजूद, चीजें अभी भी ठीक हैं. हर दिन कुछ नया लाता है, और आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है चलते रहना. और यही हम करने की कोशिश कर रहे हैं’.
दीपिका कक्कड़ ने दी हेल्थ अपडेट
वो आगे कहती हैं कि वो एक इमोशनल रोलर-कोस्टर राइड से गुजर रही हैं. ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस कहती हैं, ‘अल्हम्दुलिल्लाह, मेरी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और चीजें सही दिशा में जा रही हैं. लेकिन मेरे दिल में अभी भी वो डर बना हुआ है, भले ही सब कुछ ठीक लग रहा हो. मैंने इस बारे में सोमनाथ सर से बात की, और उन्होंने बताया कि चिंता कैसे काम करती है. डॉ. इमरान शेख भी यही बात कहते हैं’.
रोज-रोज की दिक्कतों से परेशान हैं दीपिका
लिवर कैंसर के जंग लड़ रही दीपिका कक्कड़ कहती हैं कि वो हर दिन एक नई समस्या एक नई परेशानी के साथ उठती हैं. वो बताती हैं, मैं हर दिन एक नई दिक्कत के साथ उठती हूं. कभी-कभी मेरे थायरॉइड स्तर में उतार-चढ़ाव होता है. हार्मोनल बदलाव शरीर को अप्रत्याशित तरीकों से प्रभावित करते हैं. मेरी त्वचा बेहद सूखी हो गई है, पिछले दो दिनों से हवा इतनी सूखी है कि मेरे हाथों की त्वचा फटने लगी है. मेरे कान और गर्दन में एक अजीब सा दबाव महसूस होता है. मेरी नाक भी असहज रूप से सुखापन महसूस होता है’.
Pranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 08:16 IST
homeentertainment
कैंसर ट्रीटमेंट से थक चुकी हैं दीपिका कक्कड़, टूटकर बोलीं- ‘हर दिन नई तकलीफ..’



