National

भारत या पाकिस्तान… किसके पास अधिक परमाणु हथियार? चीन की स्पीड देख टेंशन में अमेरिका, रूस का तो जवाब नहीं

नई दिल्ली: एक ओर इजरायल-हमास जंग लड़ रहे हैं. दूसरी ओर रूस और यूक्रेन. चीन और ताइवान के बीच भी तनातनी सातवें आसमान पर है. कश्मीर में आतंकी हमले की वजह से पाक संग भारत के भी रिश्ते और तल्ख हैं. इधर चीन के साथ भी सालों से रिश्ते खराब ही चल रहे हैं. उधर रूस-नॉर्थ कोरिया की अमेरिका से सीधी दुश्मनी है. दुनिया में हर देश का कहीं न कहीं, किसी न किसी से टकराव जारी है. ऐसे हालात में कब-कहां युद्ध छिड़ जाए, कोई नहीं जानता. आज का जमाना न्यूक्लियर पावर का है. कहा जाता है जिसके पास सबसे ज्यादा परमाणु बम, वही है असली सिकंदर. तो आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि किस देश के पास कितना हथियारों का जखीरा है. न्यूक्लियर हथियारों के मामले में भारत, चीन, पाकिस्तान और अमेरिका कहां हैं.

चीन की रफ्तार सबसे तेजएक रिपोर्ट की मानें तो परमाणु हथियारों के मामले में भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से आगे है. मगर चीन से काफी पीछे. परमाणु हथियारों के मामले में चीन दुनिया में सबसे तेज है. जी हां, चीन दुनिया भर के किसी भी अन्य देश की तुलना में अपने परमाणु शस्त्रागार को तेजी से बढ़ा रहा है. अब ड्रैगन के पास भारत के मुकाबले तीन गुना अधिक परमाणु हथियार हैं. इतना ही नहीं, ड्रैगन ने बैलिस्टिक मिसाइलों पर कुछ हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर भी तैनात किए हैं.

पाक को भारत ने पछाड़ाएसआईपीआरआई यानी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस इंस्टीट्यूट ने एक सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक, परमाणु हथियारों की संख्या क मामले में पाकिस्तान भारत को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है. उसने भारत के साथ अपनी लगभग बराबरी बनाए हुए है. वहीं, यूक्रेन में बमबारी करने वाले रूस और सुपरपावर अमेरिका अन्य देशों से काफी आगे हैं. रूस और अमेरिका के पास दुनिया के कुल परमाणु हथियारों का 90% हिस्सा है.

किसके पास कितने परमाणु हथियार?स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीन के पास अब 500 परमाणु हथियार हैं. पिछले साल जनवरी 2023 तक चीन के पास 410 परमाणु हथियार थे. भारत के पास अभी 172 परमाणु हथियार हैं. भारत के पास 2023 में 164 हथियार थे. वहीं, पाकिस्तान के पास अभी 170 परमाणु हथियार हैं. 2023 में भी उसके पास इतने ही थे. पिछले एक साल में उसने अपने शास्त्रागार को आगे नहीं बढ़ाया है. हालांकि, भारत बीते कुछ सालों से लगातार अपने शस्त्रागार को मॉडर्न बनाने में लगा है. यही वजह है कि लगातार मिसाइल लॉन्च किए जा रहे हैं. भारत लगातार लंबी दूरी की मिसाइलों का टेस्ट कर रहा है. ताकि भारत पूरे चीन तक अपनी पहुंच स्थापित कर सके.

तो चलिए जानते हैं किस देश के पास कितने परमाणु हथियार हैं.रूस-4380अमेरिका-3708चीन-500फ्रांस-290यूके-225भारत–172पाकिस्तान-170इजरायल-90नॉर्थ कोरिया-50

Tags: China, India news, Nuclear weapon, Pakistan news

FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 06:31 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj