Rajasthan जलदाय विभाग में खुशखबरी… जलदाय मंत्री की मंजूरी के बाद आदेश जारी Appointments | WATER SUPPLY DEPARTMENT JAIPUR APPOINTMENT

Jaipur सरकार ने नववर्ष में water supply department जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) से लेकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक सहित अन्य पदों पर कार्मिकों को नई नियुक्तियां दी गई, इसके अलावा पदोन्नति (डीपीसी) व डीपीसी बाद पदस्थापन की सौगात दी है। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी की मंजूरी के बाद विभाग ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
जयपुर
Published: January 04, 2022 09:12:43 pm
Jaipur सरकार ने नववर्ष में water supply department जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) से लेकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक सहित अन्य पदों पर कार्मिकों को नई नियुक्तियां दी गई, इसके अलावा पदोन्नति (डीपीसी) व डीपीसी बाद पदस्थापन की सौगात दी है। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी की मंजूरी के बाद विभाग ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

Rajasthan जलदाय विभाग में खुशखबरी… जलदाय मंत्री की मंजूरी के बाद आदेश जारी Appointments
जलदाय मंत्री डॉ. जोशी ने बताया कि विभाग में निरंतर कार्मिक कल्याण के फैसले लिए जा रहे हैं। नववर्ष की शुरुआत में विभाग में जेईएन के पद पर चयनित 83 अभ्यर्थियों को नई नियुक्ति दी गई है। 82 कार्मिकों का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, 34 का सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं एक कार्मिक का संस्थापन अधिकारी के पद पर पदोन्नति बाद पदस्थापन किया गया है। इसके अलावा 110 कार्मिकों को वरिष्ठ सहायक व 8 को कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया है। साथ ही 24 कार्मिकों को कनिष्ठ सहायक एवं एक को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति भी दी गई है।
डॉ. जोशी ने बताया कि पीएचईडी में नए साल में इन नई नियुक्तियों, डीपीसी एवं डीपीसी बाद पदस्थापन को मिलाते हुए गत करीब डेढ़ माह की अवधि में 555 कार्मिकों को नियुक्ति, पदोन्नति एवं पदोन्नति के बाद पोस्टिंग दी गई है। उन्होंने बताया कि विभाग में जेईएन के 368 एवं तकनीकी संवर्ग के 1309 पदों पर नई भर्तियां प्रक्रियाधीन है। इन भर्तियों के सम्बंध में राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के साथ गत दिनों बैठक हुई, उनसे भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने को कहा गया है।
अगली खबर