Voice Recorded Himself told DGM and HR manager are demanding bribe | बैंक अधिकारी की आवाज में परिवादी ने खुद की रिकॉर्डिंग,बताया डीजीएम और एचआर चीफ मैनेजर मांग रहे हैं रिश्वत
जयपुरPublished: Feb 05, 2023 10:02:51 pm
भ्रष्टाचार की शिकायत के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी को फंसाने के लिए एसीबी कार्रवाई की साजिश रच डाली। उसकी शिकायत पर एसीबी ने तस्दीक करवाई तो अधिकारी ने खुद ही वरिष्ठ अधिकारी की आवाज में रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग पेश कर दी। इस रिकॉर्डिंग के आधार पर एसीबी ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को दस लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ भी लिया। हालांकि ट्रैप के बाद जब वास्तविकता सामने आई तो एसीबी टीम भी चकित रह गई। अब एसीबी परिवादी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।
भ्रष्टाचार की शिकायत के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी को फंसाने के लिए एसीबी कार्रवाई की साजिश रच डाली। उसकी शिकायत पर एसीबी ने तस्दीक करवाई तो अधिकारी ने खुद ही वरिष्ठ अधिकारी की आवाज में रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग पेश कर दी। इस रिकॉर्डिंग के आधार पर एसीबी ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को दस लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ भी लिया। हालांकि ट्रैप के बाद जब वास्तविकता सामने आई तो एसीबी टीम भी चकित रह गई। अब एसीबी परिवादी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।