AI can be helpful in preventing deaths due to heart attack, prediction | हार्ट अटैक से होने वाली मौतें रोकने में एआइ हो सकता है मददगार, भविष्यवाणी भी संभव

नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 01:04:19 am
शोध : 90 फीसदी से अधिक आशंका वाले लोगों की हो सकेगी पहचान
हार्ट अटैक से होने वाली मौतें रोकने में एआइ हो सकता है मददगार, भविष्यवाणी भी संभव
लंदन. दिल का दौरा पडऩे के कारण अचानक लोगों की मृत्यु हो जाती है। एआइ की मदद से अब हार्ट अटैक की भविष्यवाणी करना संभव होगा। एआइ की मदद से ऐसे लोगों की पहचान की जा सकेगी, जिनके हार्ट अटैक से मरने की आशंका 90 फीसदी से अधिक होगी।पेरिस कार्डियोवास्कुलर रिसर्च सेंटर के प्रोफेसर और शोध के प्रमुख लेखक जेवियर जैवेन ने बताया कि शोध के दौरान पेरिस और सिएटल में एआइ की मदद से 25,000 लोगों के डेटाबेस का विश्लेषण किया गया। इन लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई थी। डेटाबेस का 70,000 सामान्य लोगों के डेटाबेस से मिलान किया गया। विश्लेषण के बाद 25,000 ऐसे समीकरण बनाए गए, जिनका उपयोग कर ऐसे लोगों की पहचान की जा सकती है, जिनकी हार्ट अटैक से मृत्यु की आशंका आधिक है। हार्ट अटैक की अधिक आशंका वाले लोगों को सचेत किया जा सकता है।