पाली की प्यास बुझाने फिर चल पड़ी वाटर ट्रेन, रोजाना करेगी 2 फेरे, 40 लाख लीटर पानी पहुंचायेगी
चन्द्रशेखर व्यास.
जोधपुर. राजस्थान के पाली शहर में पैदा हुये भीषण पेयजल संकट (Drinking water crisis) के बाद एक बार फिर वाटर ट्रेन (Water train) से वहां की जनता की प्यास बुझाई जाएगी. पाली जिले के पेयजल संकट के समाधान के लिये इस साल अप्रेल के मध्य में ही वाटर ट्रेन की चला दी गई है. रविवार को जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से इस वाटर स्पेशल ट्रेन को राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और रेलवे डीआरएम गीतिका पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उसके बाद वाटर ट्रेन जब जोधपुर से पानी लेकर पाली पहुंची तो वहां ढ़ोल नगाड़ों के साथ इसका स्वागत किया गया और पूजा अर्चना की गई. इस ट्रेन में कुल 40 वैगन हैं.
ये ट्रेन 30 अप्रेल तक दो रोजाना दो चक्कर लगाएगी यानी 40 लाख लीटर पानी जोधपुर से पाली पहुंचाएगी. लेकिन अप्रेल के बाद जब पानी का संकट और अधिक गहरा जाएगा तब दिन में चार बार चलेगी. यह ट्रेन करीब तीन महीने चलेगी. इस पर तीन महीने में करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका रोजाना प्रति फेरा खर्च 4 लाख 10 हजार रुपये आयेगा. पाली में छठी बार वाटर ट्रेन चलानी पड़ी है.
पाली के लिये छठी बार चलाई गई है वाटर ट्रेन
पाली को पेयजल संकट में निजात दिलाने के लिये सबसे पहले 2002 में वाटर ट्रेन चलाई गई थी. उसके बाद 2005, 2009, 2016 और 2021 में वाटर ट्रेन भेजी गई थी. 20 साल पहले पाली के जवाई बांध से पानी जोधपुर सप्लाई किया जाता था. लेकिन जोधपुर की प्यास बुझाने वाला पाली अब खुद जोधपुर से आने वाली वाटर ट्रेन का इंतजार करता है.
पाली शहर की पेयजल समस्या कोई नई नहीं है
मारवाड़ के पाली शहर की पेयजल समस्या कोई नई नहीं है. यहां जंवाई बांध का पानी सूखते ही पेयजल के लिये हाहाकार मच जाता है. ऐसे में सरकार की ओर से पाली के लोगों की पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए वाटर स्पेशल ट्रेन संचालित की जाती रही है. अमूमन इसकी नौबत गर्मी के मध्य तक आती है लेकिन इस बार इसे अप्रेल के मध्य में ही शुरू कर दिया गया है. इस पानी को वहां टंकियों में स्टोरेज किया जाता. उसके बाद इसकी सप्लाई की जाती है.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Drinking water crisis, Jodhpur News, Pali news, Rajasthan latest news, Rajasthan news