Irfan Pathan emotional message for Afghanistan: इरफान पठान ने अफगानिस्तान के लिए लिखा भावुक मैसेज

Last Updated:October 18, 2025, 16:36 IST
सीजफायर खत्म होने के बाद पाकिस्तान की तरफ किए गए एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्लब क्रिकेटर्स की मौत हो गई है. इसके अलावा कई आम लोग भी मारे गए.इरफान पठान ने अफगानिस्तान के लिए जताया दुख
नई दिल्ली: पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्लब क्रिकेटर की मौत हो गई. इस घटना के बाद खेल जगत में मातम पसर गया है. इस पूरे मामले के बाद अफगानिस्तान की नेशनल टीम ने पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले त्रिकोणीय सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान ने जो किया उससे पूरी दुनिया में उसकी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान सेना आम अफगानी लोगों को भी निशाना बना रहा है. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी स्तब्ध हैं.
यही कारण है कि इरफान पठान ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए सोशल सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इरफान पठान ने अपने एक्स हैंडल पर अफगानी जनता के लिए लिखा, “मेरी प्रार्थनाएं अफगानिस्तान के निर्दोष लोगों के साथ हैं. आप सुरक्षित रहें.”
राशिद खान ने भी जताया दुख
इरफान पठान के अलावा अफगानिस्तान राशिद खान और अन्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के इस कार्रवाई को बर्बर बताया है. राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मैं बेहद दुखी हूं. यह एक ऐसी त्रासदी थी जिसमें महिलाओं, बच्चों और युवा क्रिकेटरों की जान चली गई. वे विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे. नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है. ये अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी कार्रवाइयां मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.”
17 नवंबर से खेला जाना था त्रिकोणीय सीरीज
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने 17 नवंबर से पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी थी. इस सीरीज की मेजबानी पाकिस्तान पाकिस्तान को करनी है। ऐसे में अब पाकिस्तान अफगानिस्तान की जगह किसी अन्य टीम की तलाश में है कि सीरीज को समय से कराया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इससे करोड़ों का नुकसान होगा.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 18, 2025, 16:36 IST
homecricket
अफगानिस्तान के लिए इरफान पठान का दिल रो पड़ा, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक मैसेज