Bharatpur New Year travel | Bharatpur tourist places | family trip Bharatpur | New Year picnic Rajasthan | Keoladeo National Park | Bharatpur holiday destination | Rajasthan family tourism

Last Updated:December 31, 2025, 10:36 IST
Bharatpur New Year Travel: अगर आप नए साल पर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भरतपुर एक बेहतरीन विकल्प है. यहां की शांत, प्राकृतिक और ऐतिहासिक जगहें न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बना देती हैं. केवलादेव नेशनल पार्क, ऐतिहासिक किले, बर्ड सैंक्चुअरी और हरियाली से घिरे पर्यटन स्थल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आते हैं. भीड़भाड़ से दूर सुकून भरा माहौल और आसान पहुंच के कारण भरतपुर परिवार के साथ यादगार न्यू ईयर मनाने के लिए आदर्श डेस्टिनेशन है.
नया साल आने में अब कुछ ही समय शेष हैं और ऐसे में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए घूमने-फिरने की योजना में हैं.अगर आप भी नए साल पर किसी शांत सुंदर और ऐतिहासिक जगह पर परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं.तो राजस्थान का भरतपुर जिला आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.यहां प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक धरोहरों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.

सबसे पहले बात करें विश्व प्रसिद्ध केवलादेव नेशनल पार्क की जो पक्षियों के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है. नए साल के समय यहां देश-विदेश से आए प्रवासी पक्षियों का नजारा देखने को मिलता है. ठंड के मौसम में यह पार्क बेहद खूबसूरत हो जाता है. सुबह की सैर बोटिंग और पक्षियों की चहचहाहट के बीच नए साल की शुरुआत करना एक यादगार अनुभव हो सकता है. यह जगह फैमिली और नेचर लवर्स के लिए खास मानी जाती है.

इसके अलावा भरतपुर का लक्ष्मण मंदिर भी आस्था का प्रमुख केंद्र है. यह मंदिर अपनी प्राचीन वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. नए साल पर यहां दर्शन कर लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं.शांत वातावरण और आध्यात्मिक ऊर्जा के बीच नया साल मनाना लोगों को खास सुकून देता है.
Add as Preferred Source on Google

वहीं भरतपुर का विश्व प्रसिद्ध और एकमात्र गंगा मंदिर भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यह मंदिर अपनी भव्य सफेद पत्थर की नक्काशी और अद्भुत शिल्पकला के लिए जाना जाता है. नए साल पर यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. यह पर लोगों गंगा मां के दर्शन कर नए साल की शुरुआत कर सकते हैं.

इसके साथ ही भरतपुर से कुछ दूरी पर स्थित डीग के जल महल भी घूमने लायक स्थान हैं. डीग के महल फव्वारे और बाग-बगीचे सर्दियों में बेहद मनमोहक दिखाई देते हैं. ऐतिहासिक इमारतों के बीच परिवार के साथ समय बिताकर नया साल सेलिब्रेट करना एक अलग ही अनुभव देता है. अगर आप नए साल पर भीड़भाड़ से दूर प्रकृति, इतिहास और आस्था के बीच कुछ खास पल बिताना चाहते हैं. तो भरतपुर की ये खूबसूरत जगहें आपके न्यू ईयर प्लान को यादगार बना सकती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 31, 2025, 10:36 IST
homelifestyle
भीड़ से दूर! भरतपुर की इन खूबसूरत जगहों पर बनाएं साल की शानदार शुरुआत



