War 2 Leaked Scene: ‘वॉर 2’ से लीक हुआ ऋतिक रोशन तलवार फाइट सीन, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

Last Updated:May 04, 2025, 15:14 IST
‘वॉर 2’ का एक हाई-वोल्टेज सीन लीक हो गया है. यह कथित तौर पर ऋतिक रोशन का इंट्रोडक्शन सीन है. लीक हुए इस सीन में उन्हें एक जापानी मठ में तलवार जबरदस्त लड़ाई करते हुए दिखाया गया है.
ऋतिक रोशन का लीक सीन हुआ वायरल.
मुंबई. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ का एक हाई-वोल्टेज सीन लीक हो गया है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन तलवार से लड़ाई करते हुए दिख रहे हैं. यह सीन बेहद शानदार है. वायरल क्लिप में ऋतिक को एक जबरदस्त तलवार लड़ाई में दिखाया गया है, जो किसी बड़े बजट की हॉलीवुड एक्शन फिल्म से कम नहीं लगती. लीक हुए सीन में ऋतिक रोशन को एक शांत जापानी मठ के अंदर दिखाया गया है, जहां वे एक पारंपरिक जापानी तलवार को प्रोफेशनल तरीके से चला रहे हैं. आसपास का माहौल धुंधला कर दिया गया है.
दिलचस्प बात यह है कि यह दृश्य मुंबई के अंधेरी में यशराज फिल्म्स के शानदार स्टूडियो में फिल्माया गया है. सेट को 300 साल पुराने पहाड़ी मठ की तरह सजाया गया है, जिसमें धुंधली वाइब्स और शाही भव्यता है. पहले खबर आई थी कि ‘वॉर 2’ का सबसे धांसू सीन ऋतिक रोशन का एंट्री सीन होगा.
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन का इंट्रोक्शन सीन
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वे एक जापानी मठ में एक खतरनाक विलेन के साथ तलवार पकड़े लड़ाई करेंगे. पहले यह अनुमान लगाया गया था कि यह सीन शाओलिन मंदिर में होगा और यह उनका इंट्रोडक्शन सीन होगा. मार्च में फिल्माया गया यह सीन निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अयान मुखर्जी मिलकर तैयार किया है.
आदित्य चोपड़ा-अयान मुखर्जी मिलकर तैयार किया ऋतिक रोशन का फाइट सीन
आदित्य चोपड़ा और अयान मुखर्जी का मानना है कि ‘वॉर’ फ्रेंचाइजी को ओरिएंट की दुनिया में प्रवेश करना चाहिए. इसलिए उन्होंने यशराज फिल्म्मस स्टूडियो में एक शानदार 300 साल पुराने विरासत शैली के मठ का सेट बनाया. इस सीन को असली लगने के लिए ऋतिक ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली और यहां तक कि जापानी तलवार काताना को चलाने की कला भी सीखी.
Location :
Mumbai,Maharashtra
homeentertainment
War 2 Leaked Scene: ‘वॉर 2’ से लीक हुआ ऋतिक रोशन तलवार फाइट सीन, वीडियो वायरल