कहां हैं बेबी पिंकी? कभी करती थीं धर्मेंद्र-जीतेंद्र संग क्यूट बच्ची का रोल, 70 के दशक में रहा बोलबाला, अब गुमनाम

मुंबई. दिग्गज सुपरस्टार रहे जितेंद्र की साल 1972 में आई हिट फिल्म ‘परिचय’ के बारे में आपको याद ही होगा. इस फिल्म में जितेंद्र के साथ जया बच्चन, प्राण और संजीव कुमार भी थे. फिल्म में बिना मां-बाप वाले 5 बच्चों की कहानी थी. जिन्हें जीतेंद्र को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाती है. इन शरारती और क्यूट बच्चों में एक लड़की भी थी. इस बच्ची का नाम बेबी पिंकी था. बेबी पिंकी इस फिल्म से खूब पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने इसके बाद के सालों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया. 70-80 का दशक बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनके नाम रहा.
बेबी पिंकी का रियल नाम प्रियंका त्रिवेदी है. बेबी पिंकी ने परिचय के बाद ‘दाग’, ‘जादू टोना’, ‘मालिक’, ‘अपना बना लो’, ‘झूठा सच’, ‘जख्मी’, समेत कई फिल्मों में काम किया. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ उन्होंने फिल्मों में दूरी बना ली. उन्हें फिर कभी फिल्मों में काम करते हुए नहीं देखा गया. अब वह कहा हैं और क्या करती हैं? आइए जानते हैं…
काजोल ने 20 की उम्र में लिया था बड़ा फैसला, करियर की टर्निंग प्वाइंट थी तेलुगु फिल्म रीमेक, जीतेंद्र से रहा खास कनेक्शन
अब कहां हैं बेबी पिंकी उर्फ प्रियंका त्रिवेदी
आईएमडीबी के मुताबिक, बेबी पिंकी उर्फ प्रियंका त्रिवेदी पुणे के वानोवरी में रहती हैं. उन्होंने अरुण शेट्टी से शादी की है और उनका एक बेटा है जिसका नाम एलन शेट्टी है. उनके माता-पिता का नाम नरेंद्र सिंह चौधरी और अंजलि चौधरी है. वह म्यूजिक डायरेक्टर निर्देशक सलिल चौधरी की पोती और अभिनेता सुधीर चौधरी की भतीजी होने का दावा करती हैं. हालांकि, वह किसकी रिश्तेदार हैं इसके बारे में जानकारी नहीं है.
बेबी पिंकी की आखिरी फिल्म साल 1985 में आई
प्रियंका त्रिवेदी का जन्म 30 नवंबर 1964 को हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म साल 1985 में आई थी. कुछ फिल्मों में उन्होंने अपनी स्क्रीन का नाम बेबी गीता रखा था. फिल्म ‘परिचय’ बेबी पिंकी के अलावा मास्टर राजू यानी राजू श्रेष्ठ भी थे. जो बाद के सालों में भी फिल्मों में एक्टिव रहे. उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया.
.
Tags: Bollywood news, Jaya bachchan, Jeetendra
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 10:16 IST