Rajasthan
Another Unruly Incident Took Place Outside Rajasthan Assembly In Jaipur | राजस्थान विधानसभा के बाहर एक और शख्स ने किया हंगामा…यहां जानें पूरा मामला

जयपुरPublished: Dec 22, 2023 08:42:24 am
राजस्थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को दो अजीब घटना हुई। एक मामले में ऑटोचालक विधानसभा परिसर के अंदर जूता फेंक रवाना हो गया, वहीं दूसरे मामले में एक व्यक्ति अलग ही अंदाज में विरोध करने विधानसभा के बाहर गेट तक पहुंच गया।
राजस्थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को दो अजीब घटना हुई। एक मामले में ऑटोचालक विधानसभा परिसर के अंदर जूता फेंक रवाना हो गया, वहीं दूसरे मामले में एक व्यक्ति अलग ही अंदाज में विरोध करने विधानसभा के बाहर गेट तक पहुंच गया। इस सुरक्षा चूक से पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। दोनों ही घटना चर्चा का विषय बनी रही।