गर्मी में मुर्गियों की देखभाल के लिए विशेषज्ञों की सलाह.

Last Updated:April 18, 2025, 17:04 IST
गर्मी में मुर्गियों को हीट स्ट्रेस और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए ठंडी और हवादार जगह, पर्याप्त पानी और हल्का आहार दें. छाया और साफ रेत का इंतजाम करें.X
गर्मी में मुर्गियों की देखभाल
हाइलाइट्स
मुर्गियों के दड़बे में हवा की आवाजाही जरूरी.मुर्गियों को ठंडा और साफ पानी दें.मुर्गियों के लिए साफ रेत का गड्ढा तैयार करें.
उदयपुर. गर्मी में पारा चढ़ चुका है और इंसानों के साथ-साथ जानवर भी इस भीषण गर्मी से बेहाल हैं. ऐसे में अगर आपके पास पालतू मुर्गियां हैं, तो उनकी खास देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचते ही मुर्गियों में हीट स्ट्रेस की समस्या देखी जाती है, जिससे उनकी जान तक को खतरा हो सकता है.
मुर्गियां गर्मी सहन नहीं कर पातीं और जल्दी डिहाइड्रेशन या हीट स्ट्रोक का शिकार हो जाती है. इससे उनका अंडा देना बंद हो सकता है या उनकी मृत्यु भी हो सकती है. पशुपालन विभाग के अनुसार, गर्मियों में मुर्गियों के रहने की जगह ठंडी और हवादार होनी चाहिए. अगर मुर्गियां खुले में रहती हैं, तो उनके लिए छाया का इंतजाम बेहद जरूरी है. इसके लिए ग्रीन नेट या तिरपाल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मुर्गियों को पर्याप्त मात्रा में ठंडा और साफ पानी देना जरूरी है. दिन में कम से कम दो बार पानी बदलें और उसमें इलेक्ट्रोलाइट्स मिलाकर दें, जिससे उनके शरीर में जरूरी मिनरल्स की पूर्ति हो सके. आहार में भी बदलाव करना चाहिए. गर्मियों में भारी दाने या ज्यादा तेल वाला खाना देने से परहेज करें. इसके बजाय तरबूज, खीरा, पपीता जैसे फल छोटे टुकड़ों में काटकर देना बेहतर होता है.
रेत से नहाती हैं मुर्गियांपशु चिकित्सकों का कहना है कि दड़बे में हवा की आवाजाही बनी रहनी चाहिए. अगर संभव हो तो पंखा या कूलर लगाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि सीधी हवा मुर्गियों पर न पड़े. धूल या रेत से नहाना मुर्गियों की आदत होती है, इससे उन्हें गर्मी से राहत मिलती है, इसलिए साफ रेत का गड्ढा जरूर तैयार करें. अगर कोई मुर्गी पंख फैलाकर सांस ले रही हो, सुस्त पड़ी हो या खाना-पीना छोड़ दे, तो तुरंत ठंडी जगह ले जाएं और उसे ताजे पानी के छींटे दें. समय पर सावधानी बरतने से गर्मियों में भी आपकी मुर्गियां स्वस्थ और सुरक्षित रह सकती हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 17:04 IST
homeagriculture
भीषण गर्मी में पालतू मुर्गियों की जान पर खतरा, बचाव के लिए अपनाएं ये आसान उपाय