सीकर में हाई वोल्टेज ड्रामा, नकली किन्नर पर किन्नरों का हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Last Updated:July 26, 2025, 16:19 IST
Sikar Viral Video: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला के चारण का बास गांव में शनिवार को एक महिला की किन्नरों ने सरेआम पिटाई कर दी. महिला फर्जी किन्नर बनकर गांव में वसूली कर रही थी, जिससे नाराज़ असली किन्नरों ने उस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआमहिला फर्जी किन्नर बनकर पैसे वसूल रही थीप्रशासन ने मामले की जांच शुरू कीसीकर. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र के चारण का बास गांव में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. गांव के बीचोंबीच किन्नरों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि महिला को कई किन्नर घेरकर मार रहे हैं और आसपास खड़े ग्रामीण तमाशा देख रहे हैं, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई.
जानकारी के अनुसार, महिला लग्जरी गाड़ी से गांव पहुंची थी. वह किन्नर के भेष में घर-घर जाकर लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश कर रही थी. ग्रामीणों को उस पर शक हुआ और जब उन्होंने महिला की असलियत का पता लगाया तो तुरंत असली किन्नरों को इसकी सूचना दी. इसके बाद कई किन्नर मौके पर पहुंच गए और महिला को पकड़कर गांव के बीचोंबीच ले आए.किन्नरों ने महिला पर लगाए ये आरोपकिन्नरों ने महिला पर आरोप लगाया कि वह फर्जी किन्नर बनकर लोगों से पैसे उगाह रही थी, जिससे उनकी बदनामी हो रही है. इस आरोप को लेकर किन्नरों ने महिला की जमकर पिटाई की. इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया, लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की.
घटना के बाद किन्नरों ने महिला को अपनी गाड़ी में बैठाया और उसे वहां से ले गए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला को कहां ले जाया गया और उसके साथ आगे क्या हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.किन्नरों का क्या कहना है…सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके की किन्नर नेहा ने बताया कि इन दिनों सीकर क्षेत्र में अलग-अलग राज्यों और राजस्थान के अलग-अलग जिलों से महिलाएं एवं पुरुष किन्नर बनकर गांव गांव में जाकर वसूली का काम कर रहे हैं. ये लोग गांव वालों को परेशान भी करते हैं. इसकी शिकायत लोग हमसे करते हैं. इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में कानून अपने हाथ में न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
सीकर में हाई वोल्टेज ड्रामा, नकली किन्नर पर किन्नरों का हमला, वीडियो हुआ वायरल