उदयपुर ई-पासपोर्ट सेवा लॉन्च | Udaipur E-Passport Service Launch 2025

Last Updated:December 08, 2025, 12:58 IST
Udaipur E-Passport Service Launch 2025: उदयपुर का यह कदम देशभर में ई-पासपोर्ट सुविधा के विस्तार का हिस्सा है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सुरक्षित, तेज और भरोसेमंद सेवा मुहैया कराएगा.इससे यात्रा संबंधी दस्तावेजी जालसाजी पर भी कड़ी रोक लगेगी.नए पीएसपी-वी 2.0 तकनीक से लैस पासपोर्ट सेवा केंद्र उदयपुर में जल्द शुरू होगी, जिससे स्थानीय नागरिकों का समय बचेगा.
उदयपुर का पासपोर्ट सेवा केंद्र जल्द ही ई-पासपोर्ट सुविधा से अपडेट होगा. विदेश मंत्रालय की पहल के तहत, पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम PSP-V 2.0 के तहत यहाँ से इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट जारी किए जाएँगे. इससे पासपोर्ट प्रक्रिया में तेज़ी आने के साथ सुरक्षा भी कई गुना बढ़ जाएगी. ई-पासपोर्ट जारी होने से उदयपुर और आसपास के निवासियों को पासपोर्ट सेवाओं में आधुनिक सुविधा का लाभ मिलेगा.

ई-पासपोर्ट में रेडियो फ़्रीक्वेंसी पहचान RFID चिप लगी होती है, जिसमें यात्रा करने वाले का पूरा व्यक्तिगत विवरण, फ़िंगरप्रिंट और अन्य बायोमेट्रिक जानकारी सुरक्षित रहती है. यह तकनीक नकली पासपोर्ट बनाने को लगभग असंभव बना देगी और पहचान की प्रक्रिया को अधिक सटीक बनाएगी. यह न केवल सुरक्षा को बढ़ाता है बल्कि वैश्विक यात्रा में दस्तावेज़ों की जाँच को भी तेज़ और निर्बाध बनाता है.

नई प्रणाली की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की जाँच तेज़ और स्मार्ट होगी. पब्लिक की अवसंरचना PKI प्रणाली चिप पर दर्ज डेटा की सुरक्षा और प्रामाणिकता सुनिश्चित करती है, जिससे दस्तावेज़ों की विश्वसनीयता बढ़ती है. यह सुरक्षा और गति का संयोजन ई-पासपोर्ट को भविष्य की यात्रा के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज़ बनाता है.
Add as Preferred Source on Google

विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने संसद में बताया कि 2017 से उदयपुर से 1,62,580 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, जिनमें से 1,57,162 को पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं.उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान के हर ज़िले से पासपोर्ट के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं, जिनमें कई अभी पेंडिंग हैं. यह आँकड़ा उदयपुर क्षेत्र में पासपोर्ट की उच्च माँग को दर्शाता है.

पासपोर्ट कार्यालय पेंडिंग मामलों का डेटा सुरक्षित रखता है और समय-समय पर आवेदन की स्थिति अपडेट करता रहता है. नई तकनीक के आने से पेंडिंग मामलों को सुलझाने में भी मदद मिलेगी और क़ानूनी प्रक्रियाएँ आसान होंगी. उदयपुर का यह कदम देशभर में ई-पासपोर्ट सुविधा के विस्तार का हिस्सा है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सुरक्षित, तेज़ और भरोसेमंद सेवा मुहैया कराएगा. इससे यात्रा संबंधी दस्तावेज़ी जालसाज़ी पर भी कड़ी रोक लगेगी.

नए PSP-V 2.0 तकनीक से लैस पासपोर्ट सेवा केंद्र उदयपुर में जल्द शुरू होगी, जिससे स्थानीय नागरिकों का समय बचेगा और पासपोर्ट प्रक्रिया अधिक पारदर्शी तथा आधुनिक बनेगी. इसके साथ ही eMitra पर यह सेवा शुरू होने से लोगों को बार-बार पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. यह सुविधा नागरिकों को उनके घर के पास ही सहज और सुविधाजनक सेवाएँ उपलब्ध कराएगी.
First Published :
December 08, 2025, 12:58 IST
homerajasthan
सुरक्षा और वेरिफिकेशन अब और तेज, उदयपुर में शुरू होगी ई-पासपोर्ट सर्विस…



