Jhalawar School Collapse: झालावाड़ स्कूल हादसे में 7 मासूमों के मौत का जिम्मेदार कौन?

Last Updated:July 25, 2025, 13:12 IST
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. एक स्कूल की छत गिर जाने की वजह से 7 बच्चों की मौत हो गई है. इस बार राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इसके बावजूद स्कूलों की मरम्…और पढ़ेंझालावाड़ स्कूल हादसे में 7 बच्चों की मौत
हाइलाइट्स
झालावाड़ स्कूल हादसे में 30 बच्चे भी घायल हुए हैंमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जांच के आदेश दिएमृतक बच्चे झालावाड़ के पीपलोदी के निवासी थेझालावाड़. जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यह स्कूल मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोड़ी गांव में है. सुबह-सुबह बच्चों की प्रार्थना सभा के दौरान अचानक स्कूल की छत गिर गई. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार यह भवन करीब 20 साल पुराना था और बारिश के कारण कमजोर हो चुका था.
हादसे के वक्त करीब 60 बच्चे स्कूल में मौजूद थे. स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों, पुलिस और प्रशासन की मदद से मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया. घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए मनोहर थाना सीएचसी भेजा गया, वहीं गंभीर घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
मॉनसून से पहले दिए गए निर्देश
इस साल राजस्थान में अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा बारिश हुई है. शिक्षा निदेशक का कहना है कि मॉनसून से पहले ही स्कूलों को एडवाजइरी जारी की गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल भवन की स्थिति पहले से ही जर्जर थी और कई बार शिकायत करने के बावजूद मरम्मत नहीं करवाई गई. अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे स्कूलों की समय रहते जांच और मरम्मत नहीं होनी चाहिए थी?
मुख्यमंत्री करेंगे स्कूल का दौरामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर शोक जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्कूल का दौरा भी करेंगे और वो घायल बच्चों और मृतक के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीड़ित परिवारों को सहायता और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की बात कही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना को प्रशासनिक लापरवाही बताया. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे बच्चों की हत्या बताया है. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ ने कहा है कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
Location :
Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ स्कूल हादसे में 7 मौतों का जिम्मेदार कौन?