Eighth Season Of Elite Miss Rajasthan 2021 Begins – एलीट मिस राजस्थान 2021 के आठवें सीजन आरम्भ

ऑनलाइन ऑडिशंस 31 जुलाई तक रहेंगे जारी
. पूरे राजस्थान से अब तक लगभग 1000 गल्र्स कर चुकी हैं रजिस्टर
ऑनलाइन लाइव मेंटरिंग के जरिए गल्र्स सीख रही मॉडलिंग के गुर

जयपुर, 17 जुलाई।
हर साल की तरह एक बार फिर ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान (Beauty Pageant Elite Miss Rajasthan) राज्य के कोने कोने से हुनर की तलाश में निकल चुका है।19 मई से शुरू हुए ऑनलाइन ऑडिशंस 31 जुलाई तक जारी रहेंगे। इन ऑडिशंस में राजस्थान के छोटे से छोटे गांवों और कस्बों से गल्र्स ने पार्टिसिपेट किया। जिसमें मनवर, शाहपुरा, प्रतापपुरा, धौलपुर जैसे छोटे शहरों से गल्र्स आगे आई और अपने सपनों की उड़ान भरने की तैयारी में जुट गई। शनिवार को हुए लाइव सेशन के दौरान ईएमआर के डायरेक्टर और फाउंडर गौरव गौड़, ईएमआर की को फाउंडर और एक्ट्रेस तानवी चार्वी दत्ता, ईएमआर सीजन 7 फाइनलिस्ट दीपिका सिंह ने आयोजित होने जा रहे सीजन 8 की पार्टिसिपेंट रेवती उपाध्याय को ट्रेनिंग और ग्रूमिंग टिप्स दिए।
इस साल से जुड़ी तैयारियों के बारे में गौरव ने बताया कि कोविड को देखते हुए इस साल भी हमने ऑनलाइन ऑडिशंस की प्रक्रिया शुरू की है। अब तक पूरे राजस्थान से लगभग 1000 गल्र्स ने रजिस्ट्रेशन कर पार्टिसिपेट किया है। गल्र्स को हर तरह से तैयार करने के लिए हम ऑनलाइन लाइव मेंटरिंग कर रहे हैं। जिसमें मेकअप, वॉक, टेबलमैनर्स, स्पीकिंग स्किल्स पर गल्र्स खास टिप्स एंड ट्रिक्स सीख रही हैं।