Rajasthan
घरों की छत, आंगन और गलियों में घूमा..मुख्यमंत्री आवास के पास मचा हड़कंप, दो घंटे दहशत में रहे लोग

घरों की छत, आंगन और गलियों में घूमा..मुख्यमंत्री आवास के पास मचा हड़कंप, दो घंटे दहशत में रहे लोग
जयपुर के वीआईपी ज़ोन में मुख्यमंत्री आवास के पास एक अचंभित घटना घटी. एक तेंदुए की मौजूदगी से लोग दहशत में आ गए. पहले तेंदुआ एक मंत्री के सरकारी आवास में घुसा फिर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के घर के बाहर से गुजरते हुए एक घर में घुस गया. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग ने तेंदुए को जाल बिछाकर पकड़ा. तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया. जयपुर के पॉश इलाके में करीब 2 घंटे तक तेंदुआ घरों की छत, आँगन और गलियों में घूमता रहा.
homevideos
घरों की छत, आंगन और गलियों में घूमा..मुख्यमंत्री आवास के पास मचा हड़कंप, दो घंटे दहशत में रहे लोग




