NREGA Update: जालोर में येलो अलर्ट, श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सक्रिय, काम लेने के साथ सेहत को भी देनी होगी प्राथमिकता

Last Updated:April 21, 2025, 12:26 IST
NREGA Update: जालोर जिले में बढ़ती गर्मी और हीटवेव की चेतावनी को देखते हुए श्रम विभाग सतर्क हो गया है. भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी यलो अलर्ट के मद्देनज़र श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्रम विभाग न…और पढ़ें
हीटवेव को देखते हुए श्रम विभाग की अपील, नरेगा कार्यों के समय में हुआ बदलाव<br>
हाइलाइट्स
जालोर में भीषण गर्मी के कारण बदला गया नरेगा कार्यों का समयसुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक होंगे अब नरेगा कार्य15 जुलाई तक लागू रहेगा यह नया टाइम टेबल 1
जालौर. भारतीय मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भीषण गर्मी और हीटवेव की चेतावनी को देखते हुए जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग ने सभी निजी और सरकारी संस्थानों से अपील की है कि वे अपने कार्यस्थलों पर श्रमिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानियां बरतें.
श्रमिकों को छाया, पानी और विश्राम देना होगा जरूरी…श्रम कल्याण अधिकारी मनोहर सिंह कोटड़ा ने बताया कि श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर ठंडे एवं स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक छाया की व्यवस्था की जाए अथवा आवश्यकतानुसार विश्राम दिया जाए, जिससे गर्मी के असर से बचाव हो सके.
समय पर भोजन लेने और नियमित विश्राम के लिए अवकाश उन्होंने कहा कि श्रमिकों को समय पर भोजन लेने और नियमित विश्राम के लिए अवकाश दिया जाए. किसी भी आपात स्थिति में निकटवर्ती अस्पताल से संपर्क स्थापित कर श्रमिकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए.
अब नरेगा मजदूर करेंगे सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक कामगर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय भी बदल दिया है. जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि अब नरेगा कार्य सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक किए जाएंगे. यह समयावधि बिना किसी विश्राम काल के होगी और यह व्यवस्था आगामी 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी.
यलो अलर्ट के बीच जिला प्रशासन ने जारी किए विशेष निर्देश…यदि कोई श्रमिक समूह निर्धारित समय से पहले अपना कार्य पूरा कर लेता है, तो वह मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में कार्य की माप अंकित करवाकर तथा समूह प्रमुख के हस्ताक्षर के उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है. प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों और नियोजकों से अपील की है कि वे इस गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें और श्रमिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 12:21 IST
homerajasthan
जालोर में यलो अलर्ट, श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सक्रिय..