जयपुर में दलित छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास… दीवार फांदकर स्कूल में बाथरूम में घुसा, आरोपी गिरफ्तार!

Last Updated:October 13, 2025, 18:47 IST
Jaipur News: जयपुर के गांधीनगर में अनिल उर्फ मुन्ना ने निजी स्कूल के बाथरूम में दलित छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया, बच्ची की बहादुरी से आरोपी पकड़ा गया, स्कूल सुरक्षा पर सवाल उठे हैं.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. जयपुर के गांधीनगर इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक निजी स्कूल के बाथरूम में 7 साल की मासूम दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो शराब के नशे में इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.
घटना शनिवार की है, जब दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली यह बच्ची स्कूल के बाथरूम गई थी. उसी दौरान झालाना डूंगरी निवासी अनिल उर्फ मुन्ना नाम का युवक स्कूल की दीवार फांदकर अंदर घुस आया. उसने बाथरूम में बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी भाग निकला. स्कूल स्टाफ को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत बच्ची के परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने गांधीनगर थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई.
नशे की हालत में घटना को दिया अंजामपुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया. एसीपी गांधीनगर नारायण बाजिया ने बताया कि आरोपी स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर रहता है और पहले भी शांति भंग के मामले में गांधीनगर थाने में गिरफ्तार हो चुका है. उसका स्कूल स्टाफ के साथ पहले भी झगड़ा हो चुका था. जांच में पता चला कि आरोपी ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. वह अविवाहित है.
स्कूलों की सुरक्षा पर सवालइस घटना ने निजी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर कैसे कोई बदमाश दीवार फांदकर स्कूल में घुस सकता है और मासूम बच्ची को निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है? बच्ची की बहादुरी की वजह से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 18:47 IST
homerajasthan
दलित छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास… दीवार फांदकर स्कूल में घुसा आरोपी! फिर…



